मुरैना। Morena Crime News : मध्यप्रदेश के मुरैना से सनसनीखेज खबर सामने आई है। जहां संदिग्ध परिस्थितियों में युवक का शव मिला है। झाड़ियों में खून से लथपथ युवका का शव मिला है। सूचना मिलते ही पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। बॉडी के पास से एक देशी कट्टा और एक दर्जन कारतूस बरामद किए हैं। मृतक युवक गोलू उर्फ अभिषेक जादौन आदतन अपराधी है। परिजनों और स्थानियों ने शहर में जाम लगाने का प्रयास किया। ये पूरी घटना सबलगढ़ थाना इलाके की अनाज मंडी की है।