पन्ना। Uttarkashi accident : उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के डामटा में बस के गहरी खाई में गिरने से 26 लोगों की मौत हो गई थी। सभी मृतकों के शव सेना के विमान से खजुराहो लाया गया, जहां से सभी शवों को एम्बुलेंस के जरिए पन्ना ले जाया जाएगा। सभी मृतक शव रात को पहुंचेंगे इसलिए उनका अंतिम संस्कार कल किया जाएगा।
Uttarkashi accident : बता दें कि देहरादून से जब पार्थिव शरीर को लेकर वायुसेना का विमान खजुराहो के लिए रवाना हुआ तो बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा मौके पर मौजूद थे। देहरादून से वायुसेना का विमान सभी श्रद्धालुओं के शव को लेकर खजुराहो पहुंचा। इसके बाद सभी शव को पन्ना के लिए भेजा गया।
Uttarkashi accident : मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने मृतकों के शव जल्दी उनके घर पहुंचाने के लिए उन्होंने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से वायुसेना का विमान उपलब्ध कराने का अनुरोध किया था, जो स्वीकार कर लिया गया था।
Rewa News : रीवा के खुटेही में लिव इन रिलेशनशिप…
3 hours ago52 KG Gold in Car News: हो गया खुलासा! इस…
3 hours ago