Bhopal Crime News : जेल से छूटे आरोपी की बच्ची पर गंदी नजर.. चॉकलेट का लालच देकर ले जा रहा था सुनसान जगह पर, दरिंदे के हाथ से ऐसे बची मासूम

Bhopal Crime News : जेल से छूटे आरोपी की बच्ची पर गंदी नजर.. चॉकलेट का लालच देकर ले जा रहा था सुनसान जगह पर, दरिंदे के हाथ से ऐसे बची मासूम |

  •  
  • Publish Date - December 18, 2024 / 01:03 PM IST,
    Updated On - December 18, 2024 / 01:03 PM IST

साक्षी त्रिपाठी/भोपाल। Bhopal Crime News : राजधानी में महिला की सूझबूझ और बहादुरी के कारण दरिंदे से एक मासूम बच गई। पिपलानी इलाके में चॉकलेट का लालच देकर आरोपी बच्ची को अपने साथ ले गया। वह बच्ची के साथ कुछ गलत कर पाता उसके पहले यहां से गुजर रही एक महिला ने बच्चों को रोते हुए देखा और आरोपी युवक को फटकारा। भीड़ इकट्ठी होती देख आरोपी मौके में भाग निकला। इसके बाद महिला बच्चों की लेकर अन्य महिलाओं के साथ थाने पहुंची। पुलिस ने परिजनों को तलाश कर बच्ची उनको सौंप दिया।

read more : MP Assembly Winter Session 2024 : मध्यप्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र.. जयवर्धन सिंह ने सदन में उठाया राजस्व अधिकारियों का ये मुद्दा, मांगा जवाब 

पुलिस सूत्रों के मुताबिक बच्ची इंद्रपुरी इलाके की रहने वाली है। वह दोपहर में घर के समीप बने पार्क में मां के साथ खेल रही थी, तभी बच्ची का भाई स्कूल से आ गया तो मां उसे छोड़कर चली गई। इसी दौरान एक युवक ने आकर बच्ची को चॉकलेट दिलाने का लालच दिया और उसे अपने साथ सुनसान इलाके में ले गया, तभी उसी रास्ते से इंद्रपुरी निवासी राखी मिश्रा निकलीं। उन्होंने खाली मकानों के पास युवक की गोदी में रोती हुई बच्ची को देखा। उन्हें कुछ शक हुआ, तो वे युवक के पास पहुंची और युवक को फटकारा तो युवक बच्ची को छोड़कर फरार हो गया। बच्ची ने अपने परिजनों के कहा कि अंकल ने बाद टच किया है।

 

पुलिस ने घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच की है। जिस जगह से बच्ची को युवक लेकर गया था, उस रास्ते में लगे सीसीटीवी के फुटेज भी पुलिस को मिल गए हैं। फुटेज में बच्ची युवक के पीछे-पीछे जाती हुई दिख रही है। युवक नीली शर्ट और काला पेंट और पैरों में हवाई चप्पल पहने हुए हैं। उसके हुलिया के आधार पर पुलिस ने fir दर्ज कर आरोपी को हिरासत में ले लिया है। जानकारी के अनुसार आरोपी के ऊपर चोरी सहित कई मामले पहले से ही दर्ज हैं। पुलिस आरोपी के रिकॉर्ड खंगालने में लग गई है। आरोपी को कोर्ट में पेश कर रिमांड की तैयारी पुलिस ने कर ली है।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp