Indecent Act with Minor Girl: कटनी। कटनी जिले के कैमोरे झुकेही मार्ग पर आक्रोशित ग्रामीणों ने चक्काजाम कर दिया है, जिससे लोगों में आवाजाही की परेशानियां खड़ी हो गई हैं। बताया जा रहा है कि यह चक्काजाम नाबालिक बच्ची के साथ रेप करने को लेकर किया गया है।
Indecent Act with Minor Girl: इस दरिंदगी वाले मामले से ग्रामीण इतने आक्रोशित हुए कि न्याय की मांग को लेकर कैमोरे झुकेही के रास्ता को बंद कर दिया है।
Indecent Act with Minor Girl: इस रेप की सूचना मिलते ही मौके पर भरी पुलिस बल मौजूद हुई और आरोपी को अपनी गिरफ्त में ले लिया। इसके बावजूद पुलिस की लापरवाही से गिरफ्त में आया आरोपी फरार बताया जा रहा है। बता दें कि यह मामला कटनी जिले के कैमोरे झुकेही स्थित क्षेत्र का है। फरार आरोपी की दोबारा जांच पड़ताल की जा रही है।