भोपाल। Ladli Behna Yojana 20th Installment : मध्य प्रदेश के लाखों लाड़ली बहनों के लिए अच्छी खबर है क्योंकि आज यानी रविवार 12 जनवरी को योजना की 20वीं किस्त महिला लाभार्थियों के खाते में भेजी जाएगी। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने शनिवार को अपने एक बयान में यह जानकारी दी है। एक्स पर किए एक शॉर्ट वीडियो में सीएम मोहन यादव को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि कल लाड़ली बहनों के खाते में अगली किस्त मध्य प्रदेश सरकार द्वारा भेजी जाएगी।
सीएम मोहन यादव कल 12 जनवरी को राज्य के शाजापुर जिले के कालापीपल से लाड़ली बहनों के खाते में राशि ट्रांसफर करेंगे। सीएम मोहन यादव ने कहा- मकर संक्रांति नजदीक है। उससे पहले लाड़ली बहनों के खाते में योजना की अगली किस्त भेजी जाएगी।
उन्होंने कहा कि अब रक्षाबंधन केवल सावन में नहीं मनता। रक्षा बंधन के खास मौके पर बहन-बेटियों के हाथ में कुछ देना होता है। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश सरकार ने हर महीने लाड़ली बहनों के खाते में पैसे भेजकर त्योहार मनाने का फैसला किया है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाली मध्य प्रदेश सरकार का संकल्प गरीब कल्याण है।
मध्य प्रदेश राज्य सरकार द्वारा लाडली बहना योजना की शुरुआत 5 मार्च 2023 को की गई थी, लाड़ली बहना योजना (Ladli Behna Yojana) के तहत लाभ्यार्थी महिलाओं को सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत प्रत्येक महीने 1250 रुपये दिये जाते हैं, लाड़ली बहना योजना का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को आर्थिक रूप से स्वावलंबी बनाना और उनके व बच्चों के स्वास्थ्य एवं पोषण में सुधार करना है, जिससे महिलाओं की परिवार स्तर पर निर्णय लेने की भूमिका सशक्त होगी।