भोपाल : debate on love jihad : ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने बरेली के दरगाह आला हजरत से नया फतवा जारी किया है। इसके मुताबिक टीका लगाना, कड़ा या कलावा पहनना और पहचान छिपाकर गैर मुस्लिम से शादी करना नाजायज है। मुस्लिम जमात के इस फतवे का मुस्लिम संगठनों ने तरफदारी की है। उन्होंने ये भी कहा कि लव जिहाद जैसी कोई चीज नहीं लेकिन इसे संघ और बीजेपी एजेंडा बनाती रहती है।
debate on love jihad : बात मजहब की निकले और मसला जब लव जिहाद का हो तो सियासी तपिश बढ़ना लाजमी है। कांग्रेस ने कहा कि मौलाना कुछ भी बोल सकते हैं लेकिन संविधान से चलने वाले देश में सब आजाद हैं। बीजेपी ने भी दो टूक कहा कि असलीयत छिपाना पाप का इशारा करता है और लव जिहाद किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं।
debate on love jihad : बीजेपी का ये भी कहना है कि अपनी पहचान छिपाकर गैर मुस्लिम से शादी लव जिहाद नहीं तो और क्या है? मुस्लिम जमात का नया फतवा पहचान छिपाकर शादी के आरोपों पर मुहर लगा रहा है ? जाहिर है अपनी पसंद से शादी करना गुनाह नहीं लेकिन जिस रिश्ते की बुनियाद ही फरेब की जमीन पर तैयार की गई हो, उस रिश्ते की मंजिल क्या होगी ?आखिर मुस्लिम युवकों को ऐसा करने की ज़रुरत ही क्यों पड़ती है।
CM Dr Mohan Yadav News : मुख्यमंत्री डॉ यादव ने…
9 hours ago