Teachers' Holidays Cancelled: Indore District Administration Cancelled Teachers' Holidays to Improve Board Exam Results

Teachers’ Holidays Cancelled: शिक्षकों की छुट्टियां रद्द.. इतने दिन तक नहीं ले सकेंगे अवकाश, आदेश के उल्लंघन पर होगी कड़ी कार्रवाई, जानिए वजह

शिक्षकों की छुट्टियां रद्द.. इतने दिन तक नहीं ले सकेंगे अवकाश, Teachers' Holidays Cancelled: Indore District Administration Cancelled Teachers' Holidays to Improve Board Exam Results

Edited By :   |  

Reported By: Niharika sharma

Modified Date: January 12, 2025 / 12:26 PM IST
,
Published Date: January 12, 2025 12:26 pm IST

इंदौरः Teachers’ Holidays Cancelled बोर्ड परीक्षा को लेकर मध्यप्रदेश के इंदौर जिला प्रशासन ने कमर कस लिया है। पिछली बार बोर्ड परीक्षा रिजल्ट की रैंकिंग में इंदौर जिला 49 वें नंबर पर आया था। अब इस रैंकिंग सुधारने की कवायद की जा रही है। जिला पंचायत सीईओ सिद्धार्थ जैन ने शिक्षकों की छुट्टियों को लेकर बड़ा फैसला लिया है। उन्होंने जिले के शिक्षकों की छुट्टियां रद्द कर दी है और परीक्षाएं खत्म होने तक किसी को छुट्टी लेने के निर्देश दिए हैं।

Read More : Cement Price Hike in Chhattisgarh: मकान बनवाने की सोच रहे लोगों को झटका, सीमेंट के रेट में 50 रुपए की बढ़ोतरी, एक बोरी के लिए देने पड़ेंगे इतने रुपए 

Teachers’ Holidays Cancelled मिली जानकारी के अनुसार जिला पंचायत सीईओ सिद्धार्थ जैन ने 162 स्कूलों के प्राचार्यों और शिक्षकों के लिए ये निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने कहा है कि छात्रों की परीक्षाएं खत्म होने तक कोई भी शिक्षक छुट्टी ना लें। किसी के द्वारा छुट्टी मांगे जाने पर कार्रवाई होगी। उन्होंने साफ किया है कि शिक्षक छात्रों की परीक्षा के पहले कम से कम 3 बार पूरे कोर्स का रिवीजन करें।

Read More : Balodabazar Accident News Today: जिले में दो अलग अलग सड़क दुर्घटना, वाहन की टक्कर से 3 युवकों की मौत, इधर ट्रेलर की चपेट में आने से मासूम ने तोड़ा दम 

दरअसल, पिछली बार बोर्ड परीक्षाओं के रिजल्ट रैंकिग में इंदौर का प्रदर्शन कुछ खास नहीं था। 55 जिलों में इंदौर 49 वें नंबर पर आया था। इस बार इसे सुधारने का प्रयास किया जा रहा है। यही वजह है कि इस बार रैंकिंग सुधारने की कवायद की जा रही है। शिक्षकों की छुट्टियों को लेकर जिला प्रशासन ने ऐसा फैसला लिया है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

मध्यप्रदेश के इंदौर में शिक्षकों की छुट्टियां क्यों रद्द की गई हैं?

मध्यप्रदेश के इंदौर जिले में बोर्ड परीक्षा के परिणाम सुधारने के प्रयास में जिला प्रशासन ने शिक्षकों की छुट्टियां रद्द कर दी हैं। इसका उद्देश्य छात्रों के अच्छे परिणाम सुनिश्चित करना है, जिससे जिले की रैंकिंग में सुधार हो सके।

इंदौर के शिक्षकों को कितने दिनों तक छुट्टी लेने की अनुमति नहीं होगी?

इंदौर जिले के शिक्षकों को बोर्ड परीक्षाएं समाप्त होने तक छुट्टी नहीं लेने की अनुमति दी गई है। इस आदेश के उल्लंघन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

क्या इंदौर के शिक्षकों को अवकाश लेने पर सजा होगी?

यदि कोई शिक्षक आदेश का उल्लंघन कर छुट्टी लेता है, तो उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि छुट्टी लेने के मामलों में सख्त कदम उठाए जाएंगे।

इंदौर के शिक्षकों को छात्रों के लिए कौन सी तैयारी करनी होगी?

जिला प्रशासन ने निर्देश दिए हैं कि शिक्षक परीक्षा से पहले छात्रों को कम से कम 3 बार पूरे पाठ्यक्रम का रिवीजन कराएं, ताकि वे परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त कर सकें।

इंदौर जिले की पिछले साल की बोर्ड परीक्षा रैंकिंग क्या थी?

पिछले साल इंदौर जिले की बोर्ड परीक्षा में रैंकिंग 49वीं थी, जिसे इस बार सुधारने के प्रयास किए जा रहे हैं।
 
Flowers