Reported By: Manoj Jaiswal
,मऊगंजः Mauganj News हमारे देश में शिक्षा व्यवस्था बेपटरी हो गई है। इसकी बानगी समय-समय देखने को मिलती है। अब मध्यप्रदेश में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसे जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे। दरअसल, एक शिक्षक ने छुट्टी लेने के लिए अपने स्कूल के तीसरी कक्षा की छात्र को मृत बता दिया। हैरानी की बात तो यह है कि उसने रजिस्टर में यही बात लिखी। मामला संज्ञान में आने के बाद कलेक्टर ने एक्शन लेते हुए शिक्षक हीरालाल पटेल को निलंबित कर दिया है।
Mauganj News मिली जानकारी के अनुसार पूरा मामला मऊगंज जिले के शासकीय नवीन प्राथमिक शाला चिगिरका का है। यहां पदस्थ शिक्षक हीरालाल पटेल ने छुट्टी लेने के लिए रजिस्टर पर लिखा मैं हीरालाल पटेल प्राथमिक शिक्षक दोपहर 1 बजे जितेंद्र कोरी पिता राम सूरज कोरी का देहांत हो जाने के कारण दाह संस्कार में जा रहा हूं। यह जितेंद्र कोरी मेरे विद्यालय में कक्षा 3 का नियमित छात्र है।
दरअसल, चिगिर टोला का रहने वाला रामसरोज कोरी का बेटा शासकीय नवीन प्राथमिक विद्यालय में कक्षा 3 का स्टूडेंट है। बीते दिनों सोशल मीडिया पर उसके नाम से एक हैरान कर देने वाली एक पोस्ट वायरल हुई थी, जिसके बाद किसी दूसरे शिक्षक ने छात्र के पिता से बात कर जानकारी ली। पिता ने जब वायरल पोस्ट मोबाइल पर देखी तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। स्कूल के टीचर ने उसके जीवित बेटे को मृत घोषित कर दिया था। छात्र के पिता ने तत्काल वायरल हुए पोस्ट का प्रिंट आउट निकलवाया और शिक्षक की करतूत से नाराज होकर नईगढ़ी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई।
Bhopal Crime News : ASI योगेश मरावी ने की पत्नी…
7 hours ago