Publish Date - January 11, 2025 / 09:54 AM IST,
Updated On - January 11, 2025 / 09:54 AM IST
भोपाल। Student Ki Pitai Ka Video : राजधानी भोपाल के एक निजी स्कूल में शिक्षक ने 11वीं के छात्र की पिटाई कर दी। टीचर ने छात्रों के बीच हुए मामूली विवाद के बाद एक छात्र को बुरी तरह पीट दिया। पिटाई में छात्र के पैर जख्मी हो गए हैं। परिजनों ने मामलें की शिकायत जिला शिक्षा विभाग से की गई है। परिजनों ने इसका वीडियो भी विभाग को दिया है। जांच के लिए समिति गठित की गई है।
मामला भोपाल के सेंट माइकल स्कूल का है और आरोप शिक्षक अबान पर लगें है। पीड़ित छात्र का कहना है कि उसका और अन्य छात्रों का विवाद हुआ, इसकी खबर जब शिक्षक अबान को लगी तो उन्होंने छात्र के साथ मारपीट की। पिटाई से छात्र के पैरों की खाल तक निकल गई। पिटाई के बाद छात्र घर पहुंचा तो उसने पूरी घटना के बारे में जानकारी दी।
यह घटना भोपाल के सेंट माइकल स्कूल में हुई, जहां 11वीं के एक छात्र को शिक्षक ने मारपीट की। यह घटना हाल ही में घटी है और छात्र के पैर गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
शिक्षक पर क्या आरोप लगाए गए हैं?
शिक्षक अबान पर आरोप है कि उन्होंने छात्रों के बीच हुए मामूली विवाद के बाद पीड़ित छात्र के साथ मारपीट की, जिससे छात्र के पैरों की खाल तक उतर गई।
क्या इस मामले में कोई वीडियो उपलब्ध है?
हां, छात्र के परिजनों ने इस घटना का वीडियो जिला शिक्षा विभाग को सौंपा है, जिससे मामले की गंभीरता सामने आई है।
इस मामले में कौन-कौन से कदम उठाए गए हैं?
पीड़ित छात्र के परिजनों ने इस मामले की शिकायत जिला शिक्षा विभाग से की है और विभाग ने मामले की जांच के लिए समिति गठित की है।
क्या इस मामले में अब तक कोई कार्रवाई की गई है?
मामले की जांच चल रही है और शिक्षा विभाग द्वारा समिति गठित की गई है, ताकि घटना की सही जानकारी प्राप्त कर आरोपित शिक्षक के खिलाफ उचित कार्रवाई की जा सके।