मंडला: Tantriks looking for gold जिले के रामनगर में स्थिति मोतीमहल पर इन दिनों तांत्रिकों और खजाना तलाश करने वालों की नजर है। लगभग 15 लोगों पर ग्रामीणों और चौकीदार ने महल की खुदाई करने का आरोप लगाया है।
Tantriks looking for gold ग्रामीणों का कहना है कि धन की लालसा में लगभग 15 लोग तंत्र-मंत्र के साथ खुदाई कर रहे थे, जिसकी शिकायत पुलिस में दर्ज कराई गई है।
दरअसल एक किंवदंती के मुताबिक इस महल के नीचे सोना होने की बात कही जाती है। इसे ही सुनकर लोग इस महल के खजाने की तलाश में यहां आते हैं। SP ने बताया कि दोषियों पर पुरातत्व धरोहर की क्षति का मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है।
Read More: कड़ाके की ठंड से बढ़ी हार्ट अटैक के मरीजों की संख्या, रोजाना सामने आ रहे 5 से 7 केस
Illegal Gas Refilling : घर में हो रहा था अवैध…
4 hours ago