‘तेरे पति की शराब छुड़ा दूंगा, लेकिन तुझे मेरे साथ….’, तांत्रिक ने महिला को बनाया हवस का शिकार, देने लगे ऐसी-ऐसी धमकियां

'तेरे पति की शराब छुड़ा दूंगा, लेकिन तुझे मेरे साथ....', Tantrik raped woman in Gwalior on pretext of getting rid of her husband's alcoholism

  • Reported By: Nasir Gouri

    ,
  •  
  • Publish Date - July 16, 2024 / 02:33 PM IST,
    Updated On - July 16, 2024 / 02:33 PM IST

ग्वालियर: Tantrik raped woman in Gwalior मध्यप्रदेश के ग्वालियर में ढोंगी तांत्रिक ने महिला को अपना हवस का शिकार बना लिया। पति की शराब छुड़ाने के लिए आई महिला को पहले उन्होंने पति के ऊपर काली शक्तियों का साया बताया। फिर एक कमरे में ले जाकर घिनौने काम को अंजाम दिया। पुलिस तक मामला पहुंचने के बाद आरोपी फरार है। महिला की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी तांत्रिक की पतासाजी में जुट गई है।

Read More : Mahtari Vandan Yojana: ‘चलो गांव चलते हैं महिलाओं से पूछेंगे महतारी वंदन योजना का पैसा आ रहा है या नहीं?’ मंत्री ओपी चौधरी ने कर दी डहरिया की बोलती बंद

Tantrik raped woman in Gwalior मिली जानकारी के अनुसार पूरा मामला मई 2024 की शाम का है। ग्वालियर देहात के उटीला के एक गांव में रहने वाली 30 वर्षीय महिला का पति शराब पीने का आदी है। इसी बीच महिला को नारायण राजौरिया नाम के बाबा का पता चला है। स्थानीय लोगों ने उन्हें बताया कि वह तंत्र – मंत्र से कई लोगों की शराब छुड़ा चुका है। इस पर 4 जुलाई को महिला अपने पति के साथ तांत्रिक के घर पहुंची थी। यहां तांत्रिक ने महिला को बताया कि उसके पति का उतारा करना पड़ेगा। इसके बाद उसी शाम तांत्रिक महिला के पति को एक कमरे में ले गया और कुछ देर बाद आकर बोला कि उतारा कर दिया है, लेकिन तुम उसकी पत्नी हो, इसलिए तुम्हारा भी उतारा होगा। पति की शराब छुड़ाने के लिए महिला भी तैयार हो गई। बाबा उसे कमरे में ले गया। यहां उसने उतारा के बहाने महिला के साथ दुष्कर्म किया।

Read More : Milk Price Hike: महंगाई के बीच दूध के दामों में फिर आया उबाल, इतने रुपये प्रति लीटर की हुई बढ़ोतरी, देखें नया रेट

महिला ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि महिला आरोपी बाबा को गंदा काम करने से रोकती रही, लेकिन वह नहीं माना। महिला ने रोका तो बोला- ‘शराब की लत छुड़वाने के लिए यह करना पड़ेगा।’ साथ ही महिला को धमकाया, ‘किसी को कुछ बताया, तो तंत्र-मंत्र कर उसे और उसके पूरे परिवार को मार डालेगा।‘ महिला और उसका पति बदनामी के डर से चुप रहे। कुछ दिन बाद दिन बाद महिला को बाबा के लगातार फोन आने लगे। बाबा महिला को फिर बुला रहा था। परेशान होकर महिला ने अपने बहनोई को जानकारी दी और पुलिस तक मामला पहुंचा। फिलहाल उटीला पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp