इंदौर: नोटों की बारिश करवाने का दावा करने वाले तांत्रिक छोटू और सीमा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ के दौरान दोनों ने इस बात को कबूल किया है कि वे नोटों की बारिश करवाने का दावा करके लोगों से ठगी करते थे।
दरअसल पुलिस ने कुछ दिन पहले रवि उर्फ राजवीर को गिरफ्तार किया था। इस मामले में पुलिस ने जब उसे पूछताछ की तो उसने बताया था कि वह तांत्रिक छोटू महाराज के माध्यम से महिलाओं और लोगों से मिलता और खुद को तांत्रिक का बेटा बता कर लोगों के साथ ठगी की वारदात करता था।
छोटू तांत्रिक ने बताया कि वह श्मशान में नोट की बारिश कराने की पूजा करवाता और उसी के किसी साथी को भूत बना कर सामने ले आता है। ऐसे में लोग डर कर वहां से भाग जाते थे और इसी तरीके से उसने कई लोगों को से रुपए ऐंठे है। इस मामले में फर्जी पुलिसकर्मी रवि उर्फ राजवीर के खिलाफ भी महिलाओं से दुष्कर्म और ठगी की शिकायतें भी सामने आई है जिस पर पुलिस जांच कर रही है।
Read More: छत्तीसगढ़ के इस प्रसिध्द त्योहार पर भी मिलेगी सरकारी छुट्टी, सीएम भूपेश बघेल ने की घोषणा