Suvendu Adhikari Statement: ‘मुस्लिम विधायकों को फेकेंगे विधानसभा से बाहर’… भाजपा नेता ने कर दिया बड़ा ऐलान, प्रदेश में गरमाई सियासत

'मुस्लिम विधायकों को फेकेंगे विधानसभा से बाहर', Suvendu Adhikari Statement: Muslim MLAs will be thrown out of the assembly

  •  
  • Publish Date - March 12, 2025 / 11:03 AM IST,
    Updated On - March 12, 2025 / 11:03 AM IST
MP BJP Meeting Today | Source : File Photo

MP BJP Meeting Today | Source : File Photo

कोलकाताः Suvendu Adhikari Statement अगले साल पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव होने वाला है। इससे पहले सियासत गर्म हो गई है। नेताओं के बीच जमकर सियासी बयानबाजी हो रही है। इस बीच बंगाल में विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी ने मुस्लिमों विधायकों को लेकर एक विवादित बयान दे दिया है, जिसके बाद वहां की सियासत में नया जंग छिड़ गया है। सुवेंदु अधिकारी ने कहा कि भाजपा की सरकार बनने के बाद मुस्लिम विधायकों को ‘शारीरिक रूप से विधानसभा से बाहर फेंक देंगे’। अधिकारी के इस बयान के बाद टीएमसी ने अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है और इस पर कड़ी आपत्ति जताई है।

Read More : होली के दिन पलटेगी इन 4 राशि वालों की किस्मत, सूर्य देव मीन राशि में करेंगे गोचर, नौकरीपेशा लोगों को होगा फायदा  

Suvendu Adhikari Statement सुवेंदु अधिकारी के विवादित बयान के बाद ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस ने कड़ी आपत्ति जताते हुए उनके भाषण को ‘नफरती’ बताया है। इतना ही नहीं, टीएमसी ने सुवेंदु अधिकारी की दिमागी हालत पर भी सवाल उठाए हैं। पार्टी के प्रवक्ता कुणाल घोष ने कहा, “किसी भी निर्वाचित प्रतिनिधि को अपने साधी विधायकों के खिलाफ इस तरह की भाषा का प्रयोग नहीं करना चाहिए। संसद में बहस और तर्क-वितर्क हो सकते हैं, लेकिन धर्म का मुद्दा उठाकर किसी विशेष समुदाय के विधायकों को निशाना बनाना संविधान के सिद्धांतों के खिलाफ है।”

Read More : CM Vishnu Deo Sai News: सीएम विष्णुदेव साय से संत चिन्मयानंद बापू ने की मुलाकात, कहा- साधु-संतों के आशीर्वाद से कर रहे छत्तीसगढ़ को संवारने का काम

लोकसभा चुनाव के बाद भी दिया था ऐसा ही भाषण

यह पहली बार नहीं है जब सुवेंदु अधिकारी के बयानों से उनकी ही पार्टी में बेचैनी हुई है। 2024 के लोकसभा चुनावों में बीजेपी के खराब प्रदर्शन के बाद, अधिकारी ने पार्टी के ‘सबका साथ, सबका विकास’ के नारे को खत्म करने की मांग की थी। सुवेंदु ने कहा था, ‘मैं कहूंगा ‘जो हमारे साथ, हम उनके साथ।’ हमें अल्पसंख्यक मोर्चा की जरूरत नहीं है।’उनके इस बयान से पार्टी के कई नेताओं ने सार्वजनिक रूप से खुद को अलग कर लिया था। यह बयान काफी चर्चा में रहा था। इससे पार्टी के अंदर भी मतभेद साफ दिखाई दिए थे।