Suspended teacher reach school premises with gun

सस्पेंड शिक्षक ने स्कूल परिसर में लहराया कट्टा, सरपंच और उसके बेटे को दी मारने की धमकी

Suspended teacher reach school premises with gun एक सस्पेंड शिक्षक ने स्कूल परिसर में कट्टा लहराता नजर आया।

Edited By :  
Modified Date: July 14, 2023 / 11:31 AM IST
,
Published Date: July 14, 2023 11:30 am IST

Suspended teacher reach school premises with gun : भिंड। मध्य प्रदेश के भिंड जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां एक सस्पेंड शिक्षक ने स्कूल परिसर में कट्टा लहराता नजर आया। जानकारी के मुताबिक सरपंच और उसके बेटे को शिक्षक मारने स्कूल पहुंचा था। स्कूल परिसर में गांव की महिला सरपंच और उसके बेटे पर कट्टा तान कर धमकाने लगा जिसका वीडियो जिले के सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। घटना के बाद ग्रामीणों ने कट्टा धारी शिक्षक को पकड़ कर पुलिस के सुपुर्द कर दिया है, पुलिस ने आरोपी शिक्षक के खिलाफ मामला दर्ज कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है।

Read more: Sudha Shivpuri Birthday: 8 साल की उम्र से ही शुरू किया था काम, ‘बा’ के रोल में मिली थी पहचान 

जानें पूरा मामला

दरअसल, देहात कोतवाली अंतर्गत आने वाले जामुना गांव के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में पदस्थ शिक्षक किशन शाक्य को कुछ दिन पहले ग्राम वासियों की शिकायत के चलते निलंबित कर दिया था। निलंबन के उपरांत आरोपी शिक्षक लगातार जामना गांव के स्कूल में पहुंचकर हाजिरी रजिस्टर पर साइन कर रहा था। आज जब शिक्षक स्कूल पहुंचा तो ग्रामीणों ने ऐतराज जताते हुए स्कूल में आने से मना किया तो शिक्षक किशन लाल शाक्य आक्रोश में आ गया और ग्रामीणों पर शिकायत कर सस्पेंड कराने का आरोप लगाते हुए अपने बैग में रखा हुआ अवैध तमंचा निकाल लिया। वह सरपंच गंगा देवी और उनके बेटे सोनू शर्मा को कट्टा निकाल कर जान से मारने की धमकी देने लगा। तभी मौजूद किसी व्यक्ति ने उसका कट्टा लहराते हुए वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

Read more: आधार कार्ड अपडेट कराने रात 4 बजे से लाइन लगा रहे लोग, वार्डों में शिविर लगने के बाद भी परेशान हो रही जनता 

सस्पेंड शिक्षक पुलिस की गिरफ्त में

Suspended teacher reach school premises with gun : ग्रामीणों ने कट्टा धारी शिक्षक को पकड़ कर देहात थाने लाये और पुलिस के हवाले कर दिया, देहात वाला पुलिस ने आरोपी शिक्षक खिलाफ आर्म्स एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है, आरोपी शिक्षक पर पांच साल पहले भी गाता गांव में पदस्थ अपनी शिक्षक पत्नी पर कट्टे से फायर करने का आरोप लग चुका है।

 

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें

 
Flowers