खंडवा लोकसभा सीट पर टिकट को लेकर बढ़ी सरगर्मी, सुरेंद्र सिंह शेरा ने कहा- सर्वे के आधार पर पत्नी को ही मिलेगी टिकट

खंडवा लोकसभा सीट पर टिकट को लेकर सरगर्मी बढ़ गई। बीजेपी और कांग्रेस दोनों दल के नेता अब टिकट के लिए दावेदारी पेश कर रहे हैं।

खंडवा लोकसभा सीट पर टिकट को लेकर बढ़ी सरगर्मी, सुरेंद्र सिंह शेरा ने कहा- सर्वे के आधार पर पत्नी को ही मिलेगी टिकट
Modified Date: November 29, 2022 / 08:59 pm IST
Published Date: October 1, 2021 1:13 pm IST

भोपाल। मध्यप्रदेश के खंडवा लोकसभा सीट पर टिकट को लेकर सरगर्मी बढ़ गई। बीजेपी और कांग्रेस दोनों दल के नेता अब टिकट के लिए दावेदारी पेश कर रहे हैं। इसी क्रम में आज प्रदेश कांग्रेस कार्यालय पहुंचे सुरेंद्र सिंह शेरा ने टिकट को लेकर अपनी दावेदारी पेश की है।

ये भी पढ़ें:  दिग्विजय सिंह की मानसिक स्थिति बिगड़ती जा रही, इलाज करवाना चाहिए, शिशु मंदिर के पूर्व छात्रों ने दी नसीहत

शेरा का दावा कि अगर जमीनी सर्वे के आधार पर टिकट मिलेगी तो मेरी पत्नी जयश्री ठाकुर को ही टिकट मिलेगा। दिग्विजय सिंह के अरुण यादव को शुभकामना देने पर शेरा ने कहा कि दिग्विजय सिंह ने शुभकामनाएं अरुण यादव को दी है, और आशीर्वाद मुझे दिया। अरुण यादव की दिल्ली में कमलनाथ और मुकुल वासनिक से मुलाकात हुई। इस पर शेरा ने कहा कि सर्वे में जयश्री का ही नाम है।

 ⁠

ये भी पढ़ें: 27 प्रतिशत OBC Reservation पर हाईकोर्ट में सुनवाई टली, 7 October को होगी अंतिम सुनवाई

वहीं अरुण यादव को टिकट मिलने की संभावना पर शेरा ने कहा कि अगर कांग्रेस अरुण यादव को टिकट देती है, तो उन्हें जी जान से जिताने के लिए करूंगा काम। बता दें कि कल कमलनाथ से मुलाकात करेंगे।

ये भी पढ़ें: दिल्ली मेट्रो में नौकरी दिलाने के नाम पर बेरोजगारों को लगाया लाखों रुपए का चूना, न्याय की आस लेकर थाने पहुंचे पीड़ित


लेखक के बारे में