IBC24 की खबर पर मुहर : ग्वालियर से सुमन शर्मा होंगी बीजेपी की प्रत्याशी

IBC24 की खबर पर मुहर : ग्वालियर से सुमन शर्मा होंगी बीजेपी की प्रत्याशी : Suman Sharma will be BJP's candidate from Gwalior

  •  
  • Publish Date - June 15, 2022 / 07:19 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:01 PM IST

भोपालः मध्यप्रदेश के ग्वालियर नगर निगम के लिए भारतीय जनता पार्टी ने महापौर प्रत्याशी के नाम का ऐलान कर दिया है। यहां से भारतीय जनता पार्टी ने सुमन शर्मा को चुनावी मैदान पर उतारा है। भाजपा ने मंगलवार को प्रदेश के 13 नगर निगमों की सूची जारी की थी, इंदौर, रतलाम और ग्वालियर को होल्ड रखा था। अब भाजपा ने ग्वालियर के लिए महापौर प्रत्याशी के नाम की घोषणा कर दी है।

Read more : बचपन से ही साहसी रहा है राहुल साहू, पिता ने बताया- ये खूबियां भी हैं बेटे में

भाजपा ने भोपाल से मालती राय, जबलपुर से जितेंद्र जामदार, उज्जैन से मुकेश टटवाल, रीवा से विश्वेश्वर पांडे, सतना से योगेश ताम्रकार, बुरहानपुर से माधुरी पटेल, रतलाम से अशोक पोरवाल, मुरैना से मीना जाटव,सागर से संगीता तिवारी, रीवा से प्रमोद व्यास, सिंगरौली से चंद्र प्रताप विश्वकर्मा, कटनी से ज्योति दीक्षित, छिंदवाड़ा से अनंत धुर्वे, खंडवा से अमृता यादव, देवास से गीता को प्रत्याशी बनाया है।