भोपाल। Campaign against drunken drivers: सड़क हादसे रोकने के लिए पुलिस ने गुरुवार को शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। यह अभियान अप्रैल से शुरू किया गया था। जिसके बाद से पुलिस द्वारा चार महीने में ही 1082 लोगों पर 1 करोड़ 8लाख 20 हजार का जुर्माना लगाया गया। वहीं मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 185 के तहत कार्रवाई भी की गई है।
आज से मनाया जा रहा ओणम का पर्व, इस दिन तक करें पारंपरिक तरीके से पूजा, जानिए महत्व और पौराणिक कथाएं
Campaign against drunken drivers: दरअसल, ट्रैफिक पुलिस द्वारा विभिन्न जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है। इसी के अंतर्गत ट्रैफिक पुलिस द्वारा शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों की रोकथाम के लिए नशा करके ड्राइविंग करने वाले लोगों की जांच अभियान चलाया गया। ट्रैफिक पुलिस द्वारा नशे की हालत में ड्राइविंग करने वालों पर रोकथाम की इस पहल से सड़क दुर्घटनाओं पर काफी हद तक रोक लगाई जा सकती है, क्योकि अधिकांश हाईवे पर सड़क दुर्घटना में ट्रक चालक द्वारा नशे की हालत पर ड्राइविंग करने से ही होती है।
Follow us on your favorite platform: