भोपाल। Stuntman Vishwas Sarang Video Viral : भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका को फाइनल में हराकर टी20 वर्ल्ड कप 2024 की ट्रॉफी जीत ली। भारतीय टीम इस टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं हारी। यह भारत की टी20 विश्व कप में दूसरी जीत है। इससे पहले टीम ने साल 2007 के टी20 विश्व कप में खिताब जीता था। टीम इंंडिया की जीत के बाद पूरे देश में जश्न का माहौल मना। नेता अभिनेताओं ने टीम इंडिया को बधाई दीं। तो वहीं मध्यप्रदेश के मंत्री विश्वास सारंग ने घर के बाहर लोगों के साथ जश्न मनाया।
Stuntman Vishwas Sarang Video Viral : टीम इंडिया की जीत में मंत्री विश्वास सारंग ने एक ऐसा काम कर दिया है जिससे उनका वीडियो एक झटके में ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। दरअसल, टीम इंडिया की जीत की खुशी में विश्वास सारंग कार की छत पर बैठकर तिरंगा लहराते हुए नजर आ रहे हैं और कार सड़क पर तेज गति से दौड़ रही है। वीडियो शेयर करते हुए एक यूजन ने लिखा है कि इंडिया के वर्ल्ड कप जीतने के बाद मप्र के खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विश्वास सारंग स्टंट करते नज़र आ रहे है! मंत्री जी भोपाल के युवा लगता है आपसे ही प्रेरणा लेकर स्टंटबाजी करते है, उन्हें भी पुलिस से बचाइए ना!
स्टंटबाज मंत्री जी..
इंडिया के वर्ल्ड कप जीतने के बाद मप्र के खेल एवं युवा कल्याण मंत्री @VishvasSarang स्टंट करते नज़र आ रहे है!
मंत्री जी भोपाल के युवा लगता है आपसे ही प्रेरणा लेकर स्टंटबाजी करते है, उन्हें भी पुलिस से बचाइए ना! @narendramodi@DrMohanYadav51 @UmangSinghar pic.twitter.com/m2xGuhXKlj
— Durgesh Gulshan Yadav (@BagheliDurgesh) June 30, 2024
विराट कोहली फाइनल मैच में तीन गेंदों का सामना करते हुए T20I क्रिकेट में 3000 गेंदें खेलने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए। वहीं, रोहित शर्मा इस मैच में 2 गेंद खेलते ही T20I क्रिकेट में 3000 गेंदें खेलने वाले तीसरे बल्लेबाज बने। बता दें, इससे पहले सिर्फ बाबर आजम की T20I क्रिकेट में 3000 गेंदें खेल सके थे। अब इस लिस्ट में रोहित शर्मा और विराट कोहली का नाम शामिल हो गया है।