College Students Bus Pass: भोपाल। क्या आप भी मध्यप्रदेश के रहने वाले हैं और कॉलेज स्टूडेंट्स हैं तो ये खबर आपके लिए बड़े काम की है। बता दें कि मध्यप्रदेश के सभी 55 जिलों में खुलने वाले प्रधानमंत्री एक्सीलेंस कालेज के छात्र-छात्राओं से प्रतिदिन एक रुपए किराया लिया जाएगा। यानि स्टूडेंट को एक महीने में मात्र 30 रुपए कॉलेज आने जाने के लिए खर्च करने होंगे। वहीं, बसों का रूट व राउंड कलेक्टर द्वारा तय किया जाएगा।
ये सुविधा केवल उन्ही स्टूडेंट्स को मिलेगी जो पीएम एक्सीलेस कॉलेज में पढ़ते हैं। हायर एजुकेशन डिपार्टमेंट ने 1 जुलाई से शुरु होने वाले पीएम एक्सीलेस कालेज में इस तरह की व्यवस्था बनाने के निर्देश जारी किए हैं। प्रदेश के सभी जिलों के कलेक्टरों व पीएम एक्सीलेंस कालेज के प्राचार्यो से कहा कि सभी कॉलेज में यह व्यवस्था शुरू होनी चाहिए। इस व्यवस्था में जो भी खर्च आएगा, उसकी भरपाई कॉलेज की जनभागीदारी मद से की जाएगी।
विभाग ने यह निर्देश कॉलेज पीएम एक्सीलेंस कॉलेज खोले जाने के 10 दिन पहले जारी कर समय पर इसके टेंडर व सर्विस प्रोवाइडर सिलेक्शन का काम पूरा करने के लिए कहा है। बता दें कि सीएम डॉ. मोहन यादव ने इसी साल प्रदेश के सभी जिलों में पीएम कॉलेज ऑफ एक्सीलेन्स खोलने का फैसला लिया था। राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अतंर्गत प्रदेश के सभी जिलों में एक पीएम कॉलेज ऑफ एक्सीलेन्स खोला जा रहा है। प्रदेश के सभी 55 जिलों में पीएम कॉलेज ऑफ एक्सीलेन्स के लिए महाविद्यालय चुन लिए गए हैं। यहां अतिरिक्त पदों और संसाधनों के लिए जरूरी बजट भी दिया जा रहा है।