छात्रों ने की टेक्निकल शिक्षण संस्थान में तालाबंदी, इन कारणों से किया जा रहा विरोध प्रदर्शन, जानें क्या है मामला

छात्रों ने की टेक्निकल शिक्षण संस्थान में तालाबंदी, इन कारणों से किया जा रहा विरोध प्रदर्शन, protested in technical educational institute

  •  
  • Publish Date - September 1, 2022 / 12:04 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:23 PM IST
Students protested in technical educational institute

Students protested in technical educational institute

Students protested in technical educational institute : भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी में छात्र-छात्राएं कल से ही अपनी मांगों को लेकर टेक्निकल शिक्षण संस्थान में जोरदार हंगामा जारी है। यह धरना प्रदर्शन 75% अटेंडेंस के रूल के विरोध में किया जा रहा है। हालांकि स्टूडेंट्स की मांगों पर प्रबंधन की तरफ से आश्वासन नहीं दिया गया है। बता दें कि यह धरना राजधानी के मौलाना आजाद राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (MANIT) में बुधवार को 1500 से ज्यादा छात्र-छात्राएं धरने का प्रदर्शन कर रहे हैं। हजार से ज्यादा छात्रों को परीक्षा से वंचि किया जा रहा है। इस प्रदर्शन में दो हजार से ज्यादा छात्र प्रबंधन के खिलाफ आंदोलन कर रहे हैं।

Read more: युवक ने अपनी अय्याशी के लिए रची खुद के अपहरण की कहानी, पुलिस और मीडिया को किया गुमराह, ऐसे हुआ मामले का खुलासा 

छात्रों का आरोप
Students protested in technical educational institute : मैनिट में बीटेक के छात्र ने बताया कि फाइनल ईयर में सभी स्टूडेंट्स का फोकस प्लेसमेंट पर होता है। कई बार क्लासेस की टाइमिंग में इंटरव्यू होते हैं। ऐसे में स्टूडेंट्स के लिए 75% अटेंडेंस मेंटेन करना संभव नहीं हो पाता है। इसके अलावा, नवंबर में CAT का, जनवरी में UPSC की इंजीनियरिंग सर्विस का, फरवरी में GATE का और मई में UPSC का एग्जाम होगा।

बड़ी संख्या में फाइनल ईयर स्टूडेंट्स इन परीक्षाओं में बैठते हैं। इन परीक्षाओं की तैयारी के लिए काफी समय चाहिए होता है, इसलिए छात्र-छात्राएं मांग कर रहे हैं कि कॉलेज प्रबंधन स्टूडेंट्स का सहयोग करे। फाइनल ईयर के स्टूडेंट्स के लिए 75% अटेंडेंस के रूल को वापस लिया जाए।

Read more: क्रूरता की हदें पार ! पैसे न मिलने पर ननद ने रची ख़ौफ़नाक साजिश, जानें क्या है पूरा मामला 

नहीं मिला आश्वासन
Students protested in technical educational institute : स्टूडेंट्स 75% अटेंडेंस रूल को वापस लेने की मांग कर रहे हैं। दूसरे, तीसरे और चौथे सेमेस्टर के 1500 से ज्यादा स्टूडेंट्स ने रूल के खिलाफ प्रदर्शन में हिस्सा लिया। हालांकि अभी तक कॉलेज प्रबंधन ने स्टूडेंट्स को आश्वासन नहीं मिला है।

और भी है बड़ी खबरें…