TRS College Me Hungama : TRS कॉलेज में छात्र-छात्राओं का हंगामा! एक ही विषय में फैल हुए 120 स्टूडेंट्स, प्राचार्य ने जमकर लगाई फटकार और फिर हो गया ये कांड..

TRS College Me Hungama : ठाकुर रणमत सिंह महाविद्यालय में आज सैकड़ों की तादात में आए छात्र-छात्राओं ने जमकर हंगामा मचाया।

TRS College Me Hungama : रीवा। ठाकुर रणमत सिंह महाविद्यालय में आज सैकड़ों की तादात में आए छात्र छात्राओं ने जमकर हंगामा मचाया। दरअसल बीते शुक्रवार को MSC का रिजल्ट घोषित हुआ था। कॉलेज में अध्यनरत परीक्षा देने वाले 140 छात्रों में से 120 छात्र फैल हो गए। रिजल्ट में आए खराब परीणाम से नाराज छात्र टीआरएस कॉलेज पहुंचे और हंगामा करना शुरु कर दिया। इस दौरान छात्र और प्राचार्य के बीच तीखी बहस हो गई। भीषण गर्मी और फैल होने टेंशन में हंगामे के बीच प्राचार्य ने एक छात्रा को जमकर फटकार लगा दी जिससे वह बेहोश हो गई। छात्रा को तत्काल 108 एंबुलेंस के माध्यम से संजयगांधी अस्पताल ले जाया गया।

read more : Breast Milk Shop: महिलाओं का दूध बेचने के लिए शख्स ने खोली दुकान, 500 रुपए में बेच रहा था 50 ML, लग गया ताला

TRS कॉलेज में छात्रो का हंगामा एक विषय में 120 छात्र फैल रीवा के ठाकुर रणमत सिंह महाविधालय में “MSC FIRST YEAR” का रिजल्ट घोषित हुआ। जिसके बाद छात्राओं के पैरो तले जमीन खिसक गई। ठाकुर रणमत सिंह महाविद्यालय में अध्ययनरत कुल 140 स्टूडेंट में 120 स्टूडेंट एक ही सब्जेक्ट में फैल हो गए। फैल होने की जानकारी लगने के बाद सभी छात्राएं NSUI छात्र संगठन के साथ कालेज पहुंचे और हंगामा शूरु कर दिया। हंगामे के दौरान एक छात्रा बेहोश ले जाया गया अस्पताल प्राचार्य से मिलने पहुंचे जहां प्राचार्य और छात्राओं के बीच जमकर तीखी बहस हो गई।

 

इसी बीच प्राचार्य ने सभी छात्राओं को फटकार लगाते हुए वहीं पर उनकी क्लास लगा दी, गर्मी और फैल होने की टेंशन के बीच प्राचार्य की फटकार सुनकर एक छात्र प्राचार्य कक्ष में ही बेहोश हों गई, जिसे पानी पिलाकर व पानी का छिड़काव कर होश में लाने की कोशिश की गई लेकिन वह काफी देर तक अचेत अवस्था में रही। जिसके बाद 108 एंबुलेंस बुलाकर उस छात्रा को अस्पताल भिजवाया गया। प्राचार्य बोलीं छात्राओं ने जो लिखा उसी के आधार पर मिले नंबर वही पुरे मामले पर प्राचार्य ने सीधे तौर पर कहा की छात्राओं ने जो कापी में लिखा है उसके आधार पर नम्बर मिले है। इस दौरान उन्होनें यह भी कहा की इन छात्रों को स्पेलिंग तक नहीं आती उन्होनें कहा की अगर छात्राओं को रिजल्ट को लेकर शंका है तो री काउंटिंग के लिए फॉर्म भर सकते है।

 

इस बार देश में बनेगी किसकी सरकार? पीएम के तौर पर कौन है आपकी पसंद? आप भी दें अपनी राय IBC24 के एग्जिट पोल सर्वे में

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsAp