भोपाल। MP Scholarship Update : सहायक संचालक, पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंखयक कल्याण जिला भोपाल ने बताया कि भारत सरकार अल्पसंख्यक कार्यमंत्रालय, नई दिल्ली द्वारा अल्पसंख्यक समुदाय के विद्यार्थियों को मिलने वाली प्री-मेट्रिक, पोस्ट मेट्रिक एवं मेरिट कम मींस छात्रवृत्ति के आवेदन नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल पर अब 15 अक्टूबर तक भरे जा सकेंगे। पात्र विद्यार्थी पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन कर अपनी शैक्षणिक संस्था से अग्रेषित करवाना सुनिश्चित करें।
Read More : दो सालों तक मूक-बधिर भतीजी को नोचता रहा चाचा, किसी को भनक तक नहीं लगी… फिर
आवेदन करने की अंतिम तिथि प्री मैट्रिक व बेगम हजरात छात्रवृत्ति के लिए 15 अक्टूबर व पोस्ट मैट्रिक और मेरिट कम मीन्स छात्रवृत्ति के लिए 31 अक्टूबर निर्धारित की गई है। अन्य जानकारी के लिए सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग के कार्यालय या राष्ट्रीय छात्रवृत्ति के वेबसाइट का अवलोकन किया जा सकता है।