इंदौर। Student received threatening call from Pakistan : मध्यप्रदेश के इंदौर से एक सनसनीखेज खबर सामने आई है जहां छात्रा ने अनजान लिंक पर क्लिक किया तो 5 दिन बाद ही पाकिस्तान से धमकी भरे फोन कॉल आने लगे। एमएससी की पढ़ाई कर रही छात्रा ने सोशल मीडिया चलाते लोन देने वाली अनजान कंपनी के लिंक पर क्लिक कर दिया। जिसके बाद छात्रा के पास पाकिस्तान के नंबर से फोन आया। पाकिस्तान से फोन आते ही छात्रा खबरा गई।
जैसे ही पाकिस्तान से कॉल आया तो कॉलर ने कहा तुमने लोन लिया है और लोन के पैसे अभी तक नहीं चुकता है अगर तुमने पैसे नहीं दिया तो तुम्हारी फोटो हमारे पास है और तुम्हारे मोबाइल में जितने भी नंबर है वह भी हमारे पास है तुम्हारी फोटो एडिट करके वायरल कर देंगे। जिसके बाद छात्रा के पैरों तले जमीन खिसक गई।
बता दें कि आरोपियों ने छात्रा की फोटो को एडिट करके अश्लील बनाकर पिता और भाइ्र को भेजा था। घराराकर छात्रा तुरंत की आजाद नगर थाने पहुंची और पूरी आपबीती बताई। जिसके बाद छात्रा के बयान के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है और जांच में जुट गई है।