MPPSC Student got silent attack: इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में एमपीएससी की तैयारी करने वाले एक छात्र की कोचिंग में हार्ट अटैक आने से मौत हो गई। मौत के पहले का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें छात्र कोचिंग क्लास में बैठे-बैठे ही बेंच पर गिर गया। छात्र को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना का वीडियो सामने आने के बाद कुछ लोगों का कहना है कि, यह साइलेंट अटैक भी हो सकता है। हालांकि, पीएम के बाद यह मौत की वजह स्पष्ट हो पाएगी। सूचना के मुताबिक, घटना बुधवार की बताई जा रही है।
MPPSC Student got silent attack: सागर का रहने वाला छात्र कई समय से इंदौर में MPPSC की तैयारी कर रहा था। बुधवार को भी वह रोज की तरह वो अपनी क्लास गया था, लेकिन क्लास में अचानक पढ़ते-पढ़ते वो बेंच पर गिर गया। जिसके बाद उसे तुरंत निजी अस्पताल में ले जाया गया। रगोली सागर निवासी 18 वर्षीय राजा पुत्र माधव लोधी सर्वानंद नगर में किराए से रहता था। वह बीए फाइनल ईयर की पढ़ाई के साथ MPPSC परीक्षा की तैयारी भी कर रहा था और भंवरकुआं क्षेत्र में ही कोचिंग जाता था।
MPPSC Student got silent attack: गौरतलब है कि 1 महीने पहले भी पहले एक पेंटर के साइलेंट अटैक का वीडियो सामने आया था। जिसमें पेंटर अचानक मूर्छित होकर गिर पड़ा। मृतक का नाम आशीष पिता मुन्नालाल सिंह था, जो स्कीम नंबर 71 का रहने वाला था। वो दस्तूर गार्डन के पास एक साइट पर काम कर रहा था, तभी उसे साइलेंट अटैक आया था।
MPPSC Student got silent attack: इसी तरह 19 दिन पहले बीए फर्स्ट ईयर की एक 17 वर्षीय छात्रा की घर में संदिग्ध मौत हुई थी। जिसमें भी छात्रा को अचानक सीने में दर्द उठा, घबराहट हुई और उसकी मौत हो गई। रिपोर्ट में साइलेंट अटैक की बात सामने आई थी। इसी तरह अपने परिजनों के साथ इंदौर के होटल में खाना खाने पहुंचे एक अधेड़ की भी मौत हुई थी।
ये भी पढ़ें- Indore News: “जो भी राम मंदिर निर्माण से दुखी है वो मेरे घर आकर आत्महत्या कर सकता है” युवक का अनोखा वीडियो वायरल
Follow us on your favorite platform: