मध्यप्रदेश के छतरपुर में छात्रा ने इमारत से कूदकर आत्महत्या की

मध्यप्रदेश के छतरपुर में छात्रा ने इमारत से कूदकर आत्महत्या की

  •  
  • Publish Date - January 12, 2025 / 05:11 PM IST,
    Updated On - January 12, 2025 / 05:11 PM IST

छतरपुर (मध्यप्रदेश), 12 जनवरी (भाषा) मध्यप्रदेश के छतरपुर में कॉलेज की एक 26 वर्षीय छात्रा ने कथित रूप से इमारत से कूदकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने यह जानकारी दी।

एक अधिकारी ने बताया कि घटना सिविल लाइन थानाक्षेत्र की एक कॉलोनी में आज सुबह हुई।

सिविल लाइन थाना प्रभारी वाल्मीकि चौबे ने बताया कि उत्तर प्रदेश की रहने वाली दीक्षा गुप्ता नामक छात्रा किराये के मकान में रह रही थी। उन्होंने बताया कि वह बैचलर आफ साइंस की अंतिम वर्ष की छात्रा थी।

अधिकारी ने बताया कि दीक्षा की मां जब शौचालय में थी तो उसने इमारत की तीसरी मंजिल से छलांग लगा दी। अधिकारी ने बताया कि आसपास के लोगों ने उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों‍ ने उसे मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि छात्रा के आत्महत्या करने के कारण का अभी पता नहीं चल पाया है।

जिला अस्पताल के डॉ. अभय सिंह ने बताया कि छात्रा को मृत अवस्था में अस्पताल लाया गया था।

दीक्षा की मां इंदिरा गुप्ता ने संवाददाताओं को बताया कि दीक्षा ने इमारत की तीसरी मंजिल से छलांग लगा दी। उन्होंने बताया कि उनकी बेटी छतरपुर में अकेली रहती थी और वह उससे मिलने के लिए यहां आई थीं।

भाषा प्रीति अमित

अमित