Weather update: भोपाल। मध्य प्रदेश में मानसूस से कई जिले प्रभावित है। तो कई जिलों में हल्की फुल्की बारिश का सिलसिला लगातार जारी है। ऐसे में मौसम विभाग ने यलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश के पूर्वी और उत्तरी पूर्वी इलाके में भारी बारिश की संभावना है। बता दें अरब सागर के उपर साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना हुआ है। इसके साथ लो प्रेशर एरिया भी एक्टिव है। विभाग ने कई जिलो में भारी बारिश की संभावना भी जताई है।〈 >>*IBC24 News Channel के WHATSAPP ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां CLICK करें*<< 〉
ये भी पढ़ें- अनियंत्रित ट्रक ने कांवड़ यात्रियों को मारी टक्कर, आक्रोशित ग्रामीणों ने वाहन में लगाई आग
Weather update: भारी बारिश के दौर के बाद राजधानी भोपाल में अगले 5 दिन राहत के आसार है। यहा मौसम साफ रहेगा। तो वहीं प्रदेश के केवल कुछ जिलों में हल्की बारिश का अनुमान है। साथ ही ग्वालियर-चंबल संभाग के जिलों में बारिश की संभावना। इसके अलावा भोपाल, जबलपुर, इंदौर में हल्की धूप निकल सकती है।
ये भी पढ़ें- भूकंप के झटके से हिली यहां की धरती, दहशत में घरों से बाहर निकले लोग, 7.1 रही तीव्रता
Weather update: मध्यप्रदेश के पूर्वी हिस्से को छोड़कर पूरे प्रदेश में मानसून के 55 दिनों में सामान्य से 23 फ़ीसदी ज्यादा बारिश हुई है। इसके अलावा पूर्वी मध्यप्रदेश में अभी तक औसत से 2% कम बारिश लेकिन पश्चिमी मध्यप्रदेश में 46 फ़ीसदी अधिक बारिश हुई है। विभाग के अनुसार 28 जुलाई तक प्रदेश का मौसम ऐसा ही बना रहेगा।