Reported By: Vijendra Pandey
, Modified Date: November 6, 2024 / 02:41 PM IST, Published Date : November 6, 2024/2:40 pm ISTजबलपुर: Maha Kumbh 2025 महाकुंभ में गैर सनातनियों के आने पर रोक को लेकर कई संतों ने समर्थन दिया है। जिसके बाद अब कथावाचक देवकीनंदन ठाकुन ने भी समर्थन किया है। उन्होंने कहा कि कुम्भ में गैर सनातनियों के प्रवेश पर रोक का मैं समर्थन करता हूँ। वीडियो जारी कर कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर ने कहा कि जिन्हें सनातन में भरोसा नहीं है वो क्यों कुभ जाने की जिद कर रहा है।
Maha Kumbh 2025 उन्होंने कहा कि ‘कुम्भ में गैर सनातनियों के प्रवेश पर रोक का मैं समर्थन करता हूँ, वर्तमान की स्थितियों को देखते हुए संतों का यह निर्णय उचित है, जो अभी तक होता रहा है अब ये सब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।’
‘जब मक्का-मदीना में गैर मुस्लिमों का प्रवेश वर्जित है और वह उचित है तो सनातनी तीर्थों पर गैर सनातनियों के प्रवेश पर रोक अनुचित कैसे। जिस गंगा स्नान में आपका विश्वास नहीं उस कुम्भ में जाने की आखिर जिद क्यों, हम सनातनी नहीं चाहते कि वहां आकर आप अपना धर्म नष्ट कर बैठें क्योंकि इस्लाम में मूर्ति पूजा को गैर इस्लामिक माना गया है।’
इसके अलावा स्वामी नरेन्द्राचार्य ने कहा कि ‘कुंभ मेले में मुस्लिम, इसाई समाज के लोगों नहीं जाना चाहिए। जब हम उनके हज नहीं जाते तो उन्हें भी कुंभ मेले में नहीं जाना चाहिए।’
कुम्भ में गैर सनातनियों के प्रवेश पर रोक का मैं समर्थन करता हूँ, वर्तमान की स्थितियों को देखते हुए संतों का यह निर्णय उचित है, जो अभी तक होता रहा है अब ये सब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा I जब मक्का-मदीना में गैर मुस्लिमों का प्रवेश वर्जित है और वह उचित है तो सनातनी तीर्थों पर गैर… pic.twitter.com/34rVHJAKZP
— Devkinandan Thakur Ji ( सनातनी ) (@DN_Thakur_Ji) November 6, 2024
MP Hindi News: जिला अस्पताल में 4 युवकों ने ASI…
2 hours agoMil Gaya Chori Hua Shivling : भक्तों से दूर न…
4 hours ago