Action to demolish the concrete construction of the accused with JCB : नर्मदापुरम। पांजराकला में दो दिन पूर्व अवैध रेत परिवहन करने वाले आरोपियों द्वारा प्रशासन की टीम पर पथराव किया था। इस घटना में एक प्राइवेट ट्रैक्टर चालक पत्थर लगने से घायल हो गया था। नायब तहसीलदार की शिकायत पर देहात पुलिस ने मेहराघाट निवासी दो युवकों के खिलाफ शासकीय कार्य मे बाधा उत्पन्न करने के खिलाफ मामला दर्ज किया था। आज सुबह नर्मदापुरम एसडीएम पुलिस बल के साथ मेहराघाट पहुँचे और प्रशासन की टीम पर पथराव करने वाले दोनों आरोपियों के अवैध पक्के निर्माण को जेसीबी से तोड़ दिया।
Action to demolish the concrete construction of the accused with JCB :नर्मदापुरम के मेहराघाट में आज सुबह राजस्व की टीम जेसीबी लेकर पहुँची। जहाँ मेहराघाट निवासी मयंक निमोदा एवं सोनू निमोदा का शासकीय जमीन पर बने अवैध पक्के निर्माण को तोड़ने की कार्यवाही की। आपको बता दे कि दोनों आरोपियों द्वारा दो दिन पूर्व नायब तहसीलदार कीर्ति प्रधान एवं खनिज टीम पर पथराव किया है। नायब तहसीलदार की शिकायत पर दोनों आरोपियों के खिलाफ देहात पुलिस ने मामला दर्ज किया था। जिसके बाद आज एसडीएम आशीष पांडे द्वारा आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही करते हुये उनके अवैध पक्के निर्माण को जेसीबी से तोड़ा गया।
इस सबंध में एसडीएम ने बताया कि दो दिन पूर्व पांजराकला में प्रशासन की3 टीम पहुँची थी उसी टीम पर सोनू और मयंक ने पथराव किया था। थाने में दोनों के खिलाफ मामला दर्ज हुआ था। आज शासकीय जमीन पर बने उनके पक्के निर्माण को जेसीबी से तोड़ने की कार्यवाही की गई है।
E-Check Gate In MP : अवैध खनिज परिवहन रोकने के…
8 hours agoझारखंड में भाजपा को दो तिहाई बहुमत मिलेगा : शिवराज…
14 hours ago