MPPSC 2019 interview date: इंदौर। मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग की सुप्रीम कोर्ट में बड़ी जीत हुई है। राज्य सेवा परीक्षा 2019 के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए इंटरव्यू पर रोक लगाने की मांग वाली याचिका को सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दिया है। इस मामले में अगली सुनवाई 29 अगस्त को होगी। सुप्रीम कोर्ट के इस आदेश के बाद अब एमपीपीएससी द्वारा पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 09 अगस्त से ही राज्यसेवा 2019 भर्ती प्रक्रिया के साक्षात्कार आयोजित किए जाएंगे।
MPPSC 2019 interview date: रिजल्ट व भर्ती नियम में बदलाव करने, आरक्षण व अन्य कारणों को लेकर विवादों में उलझी राज्य सेवा परीक्षा 2019 का मामला सुप्रीम कोर्ट में पहुंच था। देश की सर्वोच्च न्यायालय ने 2019 की भर्ती प्रक्रिया के इंटरव्यू पर रोक लगाने की मांग करने वाली याचिका खारिज कर दी है। जिसके बाद मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा 9 अगस्त से ही राज्य सेवा भर्ती परीक्षा 2019 के साक्षात्कार आयोजित किए जाएंगे। बता दें शासन ने जवाब पेश करने के लिए कोर्ट से समय मांगा।
ये भी पढ़ें- रेनकोट पहन कर निकले घर से, प्रदेश में झमाझम का दौर जारी, विभाग ने 22 जिलों में जारी किया यलो अलर्ट
ये भी पढ़ें- विकास पर्व में सौगातों का दौर जारी, आज इस विधानसभा को मिलने जा रही कई तोहफे
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें