बैतूल: Spying on politicians क्या बैतूल में में भी पेगासस कांड की तर्ज पर हो रही है प्रभावशाली लोगों की जासूसी? ये सवाल इसलिए उठ रहा है क्योंकि बैतूल के कांग्रेस विधायक निलय विनोद डागा ताल ठोककर पुलिस पर ये आरोप लगा रहे हैं कि बीते कुछ समय से बैतूल पुलिस उनके और अन्य राजनैतिक दलों के नेताओं ,व्यापारियों ,अधिकारियों सहित मीडियाकर्मियों की भी सीडीआर निकलवाकर जासूसी कर रही है। विधायक ने डीजीपी को पत्र लिखकर जांच की मांग की है।
हमारे 𝕎𝕙𝕒𝕥‘𝕤 𝕒𝕡𝕡 Group’s में शामिल होने के लिए यहां Click करें.
Spying on politicians मध्यप्रदेश के बैतूल विधानसभा के कांग्रेस विधायक निलय डागा के सनसनीखेज बयान से हड़कम्प मच गया है। विधायक ने बैतूल पुलिस पर पेगासस कांड की तरह प्रभावशाली लोगों की सीडीआर निकलवाकर जासूसी करवाने का गम्भीर आरोप लगाया है। वहीं इस मामले में एडिशनल एसपी ने विधायक के आरोपो का खंडन करते हुए किसी की भी CDR नहीं निकलने की बात कही है।
विधायक डागा का आरोप है कि बैतूल पुलिस ने बिना किस अनुमति के ग़लत तरीके से 52 लोगों की सीडीआर निकलवाई है, जिसमे कांग्रेस सहित भाजपा के भी नेता, व्यापारी,अधिकारी और पत्रकार शामिल हैं। विधायक निलय डागा ने डीजीपी को पत्र लिखकर मामले की उच्चस्तरीय जांच की मांग रखी है साथ ही कोर्ट जाने की भी चेतावनी दी है।
मप्र : शहडोल में बाघ के हमले में व्यक्ति की…
7 hours ago