अजय द्विवेदी, छिंदवाड़ाः Speeding bus overturns in Chhindwara मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां एक यात्री बस अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई। वहीं 40 से ज्यादा लोग घायल हो गए। घायलों में शामिल 5 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Speeding bus overturns in Chhindwara मिली जानकारी के अनुसार वर्मा ट्रेवल्स की एक बस गुरुवार रात को भोपाल से हैदराबाद जा रही थी। पांढुर्णा के ग्राम तिगांव में मोहीघाट के पास डिवाइडर से टकराकर पलट गई। हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई और करीब 40 लोग घायल हो गए। सभी घायलों को पांढुर्णा सिविल अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना के बाद सिविल अस्पताल पांढुर्णा में घायलों के उपचार की स्थिति जानने कलेक्टर, एसपी, वरिष्ठ प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी भी पहुंचे। फिलहाल पूरे मामले की पुलिस द्वारा जांच की जा रही है।
बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त बारिश हो रही थी। बारिश के कारण सड़क में फिसलन हो गई, जिससे बस चालक नियंत्रण नहीं रख सका और बस पलट गई। घटना की सूचना मिलते ही बैतूल जिले से एंबुलेंस को भी बचाव और राहत के लिए भेजा गया था।