भोपाल। Special Train Diwali : दिवाली और छठ पर्व नजदीक आता जा रहा है। त्योहारी सीजन में बस से लेकर ट्रेन में तक काफी भीड़ देखी जाती है। जिस वजह से यात्रियों को यात्रा करने में काफी दिक्कत का सामना भी करना पड़ता है। ऐसे में रेल प्रशासन ने यात्रियों को एक नई खुशखबरी दी है। रेल प्रशासन ने दिवाली को देखते हुए स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। जिस वजह से यात्रियों को यात्रा करने में आसानी होगी।
रेल प्रशासन ने त्योहारों के चलते ट्रेनों का विशेष इंतजाम किया। शनिवार से 9 नवंबर तक स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी। 9 नवंबर तक हर शनिवार रानी कमलापति से रीवा के लिए स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। शनिवार दोपहर 12:30 पर रीवा से चलकर उसी रात 9:15 पर रानी कमलापति पहुंचेगी। सतना, मैहर, कटनी मुड़वारा, दमोह, सागर, बीना एवं विदिशा हाल्ट होंगे।
बता दें कि इसके अलावा रानीकमलापति से दानापुर के लिए भी स्पेशल ट्रेन चलेगी। नर्मदापुरम, इटारसी, पिपरिया, गाडरवारा, नरसिंहपुर, जबलपुर, सिहोरा रोड, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर ,मिर्जापुर ,पंडित दीनदयाल जंक्शन होंगे।