तिरुपति लड्डू मिलावट मामले की जांच कर रही एसआईटी ने ग्वालियर के व्यापारी को नोटिस जारी किया

तिरुपति लड्डू मिलावट मामले की जांच कर रही एसआईटी ने ग्वालियर के व्यापारी को नोटिस जारी किया

तिरुपति लड्डू मिलावट मामले की जांच कर रही एसआईटी ने ग्वालियर के व्यापारी को नोटिस जारी किया
Modified Date: April 20, 2025 / 10:28 pm IST
Published Date: April 20, 2025 10:28 pm IST

ग्वालियर, 20 अप्रैल (भाषा) आंध्र प्रदेश के तिरुमाला हिल्स स्थित प्रसिद्ध श्री वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में मिलावटी घी का इस्तेमाल कर लड्डू का प्रसाद बनाने के आरोपों की जांच कर रही विशेष जांच दल (एसआईटी) ने मध्यप्रदेश के ग्वालियर के एक व्यापारी को नोटिस दिया है।

पुलिस के एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

तिरुपति के लड्डू बनाने में पशुओं की चर्बी के इस्तेमाल के आरोपों की जांच के लिए पिछले साल नवंबर में एक स्वतंत्र एसआईटी गठित करने के उच्चतम न्यायालय के निर्देश के बाद केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने एक समिति गठित की थी।

 ⁠

पांच सदस्यीय एसआईटी में सीबीआई अधिकारी, आंध्र प्रदेश पुलिस के जवान और भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण (एफएसएसएआई) के एक पदाधिकारी शामिल हैं।

ग्वालियर नगर पुलिस अधीक्षक (सीएसपी) रॉबिन जैन ने कहा कि न्यायालय द्वारा नियुक्त एसआईटी के कुछ सदस्य हाल ही में यहां आए थे।

जैन ने कहा, ‘‘उन्होंने इस मामले के तार डल बाजार के एक व्यापारी से जुड़े होने का पता लगाया और नोटिस देने में हमारी मदद ली। एसआईटी इस संबंध में आगे की कार्रवाई करेगी।’’

भाषा ब्रजेन्द्र खारी

खारी


लेखक के बारे में