Deepak joshi join congress: भोपाल। पूर्व मुख्यमंत्री कैलाश जोशी के बेटे और पूर्व मंत्री दीपक जोशी ने आज बीजेपी छोड़ कांग्रेस का दामन थाम लिया है। पार्टी से नाराज चल रहे जोशी ने पार्टी छोड़ने का निर्णय लिया। यहां कांग्रेस कार्यालय में पीसीसी चीफ कमलनाथ ने दीपक जोशी को पार्टी की सदस्यता दिलाई। पार्टी का दामन थामते ही जोशी का बड़ा बयान सामने आया है।
Deepak joshi join congress: पार्टी ज्वाइन करने के बाद दीपक जोशी ने IBC24 से बात करते हुए बड़ा बयान दिया है। जोशी ने सीएम शिवराज के विधानसभा क्षेत्र बुदनी से चुनाव लड़े की इच्छा जाहिर करते हुए कहा कि कांग्रेस टिकट दे तो मैं बुधनी से चुनाव लड़ सकता हूं। आगे उन्होंने कहा कि जिस पिच पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बल्लेबाजी करते हैं, उस पिच पर मैं भी बल्लेबाजी करता हूं।
ये भी पढ़ें- “हैसियत के हिसाब से दिया जाएगा पद और सम्मान”, कांग्रेस ज्वाइन करने वाले नेताओं पर नेता प्रतिपक्ष का बड़ा बयान
ये भी पढ़ें- पुलिस कमिश्नर सिस्टम लागू होने के बाद बढ़े अपराध, सरकार आने पर करेंगे बंद