son-in-law wore a garland of slippers: इटारसी। नर्मदापुरम में अपने ही दामाद को तालिबानी सजा देने का मामला सामने आया है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। बता दें कि नर्मदापुरम के इटारसी से 20 किमी दूर आदिवासी गांव टांगना में दामाद को अर्धनग्न कर जूते-चप्पल की माला पहनाकर जुलूस निकाला। इस दौरान साले, ससुर समेत ग्रामीणों ने मिलकर युवक का जमकर मजाक उड़ाया। समाज को शर्मसार करने वाली ये घटना दो दिन पहले की है। जिसका वीडियो गुरुवार को सोशल मीडिया पर तोजी से वायरल हुआ। युवक अपनी पत्नी को लेने ससुराल पहुंचा था इस दौरान उसके साथ ऐसा व्यवहार किया गया।
son-in-law wore a garland of slippers: अपनी पत्नी को लेने ससुराल पहुंचे युवक के साले, ससुर और ग्रामीणों ने मिलकर पहले तो उसके हाथ-पैर बांधे। इसके बाद शर्ट, बनियान उतार उसे अर्धनग्न कर कर सिर-मुंह पर गोबर पोता। जूते-चप्पल की माला डाली। फिर डीजे बजाकर गांव में घुमाया। करीब 20 से 25 मिनट तक उस युवक का इसी हाल में जुलूस निकाला गया। घटना के अगले दिन बुधवार को युवक ने पथरौटा थाने में शिकायत की। ससुराल वाले उसे लाठियों से पीटते रहे। पुलिस ने इस मामले में शिकायत दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। थाना प्रभारी प्रवीण कुमार चौहान ने बताया युवक विवेक इवने ने शिकायत की। फिलहाल पुलिस ने उसके साले सहित 4 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
son-in-law wore a garland of slippers: नर्मदापुरम जिले के माखननगर के सेंधरवाड़ा गांव में रहने वाले विवेक इवने की शादी इटारसी थाने के पथरोटा क्षेत्र में टांगना गांव की सुमन से 2021 में शादी हुई थी। शादी के बाद से उसकी पत्नी नर्सिंग की ट्रेनिंग कर रही है। इसी बीच नर्सिंग कॉलेज की मान्यता रद्द होने की वजह से पिछले 2 माह से मायके चली गई। वहां से वापस नहीं आ रही थी। दो अक्टूबर को विवेक ने मोबाइल लाकर ससुराल आने की सूचना दी। मंगलवार रात को वह पत्नी को लेने अपनी ससुराल टांगना गांव पहुंचा। यहां ससुराल वालों ने उसे भेजने से मना कर दिया। उनका कहना था कि तुम बेटी को ठीक से नहीं रखते हो। जब विवेक ने सुमन को भेजने की जिद की, तो ससुराल वाले भड़क गए। उसके साले-ससुर ने मारपीट कर दी। गाली गलौज की विवेक के हाथ बांधकर उसके कपड़े उतार दिए।