son-in-law wore a garland of slippers: दामाद का स्वागत चप्पल की माला और...

son-in-law wore a garland of slippers: दामाद का स्वागत चप्पल की माला और सिर पर गोबर लगाकर किया, नंगा कर डीजे बजाकर पूरे शहर में घुमाया, जानें क्या है पूरा मामला

son-in-law wore a garland of slippers: दामाद का स्वागत चप्पल की माला और सिर पर गोबर लगाकर किया, नंगा कर डीजे बजाकर पूरे शहर में घुमाया, जानें क्या है पूरा मामला

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:04 PM IST
,
Published Date: October 7, 2022 4:03 pm IST

son-in-law wore a garland of slippers: इटारसी। नर्मदापुरम में अपने ही दामाद को तालिबानी सजा देने का मामला सामने आया है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। बता दें कि नर्मदापुरम के इटारसी से 20 किमी दूर आदिवासी गांव टांगना में दामाद को अर्धनग्न कर जूते-चप्पल की माला पहनाकर जुलूस निकाला। इस दौरान साले, ससुर समेत ग्रामीणों ने मिलकर युवक का जमकर मजाक उड़ाया। समाज को शर्मसार करने वाली ये घटना दो दिन पहले की है। जिसका वीडियो गुरुवार को सोशल मीडिया पर तोजी से वायरल हुआ। युवक अपनी पत्नी को लेने ससुराल पहुंचा था इस दौरान उसके साथ ऐसा व्यवहार किया गया।

ये भी पढ़ें- Electricity pensioners protest: प्रदेश में हो सकता है ब्लैक ऑउट, बिजली कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन, इस चीज की कर रहे मांग

युवक ने थाने में की शिकायत

son-in-law wore a garland of slippers: अपनी पत्नी को लेने ससुराल पहुंचे युवक के साले, ससुर और ग्रामीणों ने मिलकर पहले तो उसके हाथ-पैर बांधे। इसके बाद शर्ट, बनियान उतार उसे अर्धनग्न कर कर सिर-मुंह पर गोबर पोता। जूते-चप्पल की माला डाली। फिर डीजे बजाकर गांव में घुमाया। करीब 20 से 25 मिनट तक उस युवक का इसी हाल में जुलूस निकाला गया। घटना के अगले दिन बुधवार को युवक ने पथरौटा थाने में शिकायत की। ससुराल वाले उसे लाठियों से पीटते रहे। पुलिस ने इस मामले में शिकायत दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। थाना प्रभारी प्रवीण कुमार चौहान ने बताया युवक विवेक इवने ने शिकायत की। फिलहाल पुलिस ने उसके साले सहित 4 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

ये भी पढ़ें- सीएम राइज स्कूल की प्रिंसिपल ने स्कूल परिसर में बनवाया मजार, गरमाई राजनीति, कहा-सरकारी जमीन पर नहीं चलने देंगे ऐसा काम

पत्नी को लेने पहुंचा था युवक

son-in-law wore a garland of slippers: नर्मदापुरम जिले के माखननगर के सेंधरवाड़ा गांव में रहने वाले विवेक इवने की शादी इटारसी थाने के पथरोटा क्षेत्र में टांगना गांव की सुमन से 2021 में शादी हुई थी। शादी के बाद से उसकी पत्नी नर्सिंग की ट्रेनिंग कर रही है। इसी बीच नर्सिंग कॉलेज की मान्यता रद्द होने की वजह से पिछले 2 माह से मायके चली गई। वहां से वापस नहीं आ रही थी। दो अक्टूबर को विवेक ने मोबाइल लाकर ससुराल आने की सूचना दी। मंगलवार रात को वह पत्नी को लेने अपनी ससुराल टांगना गांव पहुंचा। यहां ससुराल वालों ने उसे भेजने से मना कर दिया। उनका कहना था कि तुम बेटी को ठीक से नहीं रखते हो। जब विवेक ने सुमन को भेजने की जिद की, तो ससुराल वाले भड़क गए। उसके साले-ससुर ने मारपीट कर दी। गाली गलौज की विवेक के हाथ बांधकर उसके कपड़े उतार दिए।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 
Flowers