मप्र : मालवा एक्सप्रेस के पहियों से धुआं निकला, कोई जनहानि नहीं

मप्र : मालवा एक्सप्रेस के पहियों से धुआं निकला, कोई जनहानि नहीं

  •  
  • Publish Date - September 25, 2024 / 06:47 PM IST,
    Updated On - September 25, 2024 / 06:47 PM IST

इंदौर, 25 सितंबर (भाषा) मध्यप्रदेश में इंदौर के डॉ. आम्बेडकर नगर (महू) से जम्मू-कश्मीर के कटरा के बीच चलने वाली मालवा एक्सप्रेस के पहियों से बुधवार को धुआं निकलता दिखाई दिया और रेलवे कर्मचारियों ने अग्निशमन यंत्र से इस पर काबू पाया। चश्मदीदों ने यह जानकारी दी।

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित हो गया है।

पश्चिम रेलवे के रतलाम मंडल के जनसंपर्क अधिकारी खेमराज मीना ने बताया कि मालवा एक्सप्रेस के महू स्टेशन से रवाना होने के बाद राऊ स्टेशन पर स्टेशन मास्टर ने इस यात्री ट्रेन के पहियों से धुआं निकलता देखा।

उन्होंने बताया,‘‘ट्रेन के एक डिब्बे के पहियों का ब्रेक ब्लॉक घर्षण के चलते गर्म होने के कारण जाम हो गया था। राजेंद्र नगर स्थित अगले स्टेशन पर ट्रेन को तुरंत रोका गया। ब्रेक को अग्निशमन यंत्र से ठंडा करके इसे दुरुस्त किया गया और ट्रेन को गंतव्य के लिए रवाना किया गया।’’

मीना ने इसे ‘‘सामान्य घटना’’ बताते हुए कहा कि इससे रेल गाड़ी में सवार किसी भी यात्री की सुरक्षा को कोई खतरा नहीं हुआ।

मालवा एक्सप्रेस से मध्यप्रदेश के कई श्रद्धालु कटरा पहुंचते हैं और जम्मू-कश्मीर के शहर में वैष्णो देवी की तीर्थ यात्रा करते हैं।

भाषा हर्ष नोमान

नोमान