Reported By: Vijay Kumar Verma
,सिंगरौली। Singrauli News: साहब मैं जिंदा हूं यह कहते हुए कठदहा पंचायत से दो लोग कलेक्टर की जनसुनवाई में पहुंचे । अपर कलेक्टर ने मामला सुनते ही तत्काल कार्रवाई करने का आदेश दे दिया । पंचायत सचिव एवं उसके सहयोगी के लापरवाही के चलते दस्तावेज में मृत व्यक्ति अधिकारियों के सामने जिंदा होने का दावा पेश करता रहा और अब योजनाओं का लाभ दिलाए जाने की मांग कर रहा है। दरअसल, सिंगरौली जिले के देवसर जनपद क्षेत्र के ग्राम मटिया की रहने वाली मीना यादव एवं मिताउवा यादव ने सिंगरौली जिला कलेक्टर को आवेदन देकर ग्राम पंचायत के सचिव एवं उसके सहयोगी के ऊपर गंभीर आरोप लगाते हुए शिकायत की है।
आरोप लगाया है कि उसकी सम्रग आईडी में उसके जिंदा पति को मृत घोषित कर दिया गया है। जबकि उसके पति की मृत्यु हुई ही नहीं हुई है और वह दोनों एक साथ गुजर बसर कर रहे है। साथ ही अब महिला को लाडली बहना योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है। फरियादी के मुताबिक ग्राम पंचायत के सचिव एवं उसके सहयोगियों के द्वारा मनरेगा में मजदूरी करने के दौरान मजदूरी की मांग की थी, जिससे नाराज होकर ग्राम पंचायत के सचिव एवं उसके सहयोगी के द्वारा उसके साथ षड्यंत्र पूर्वक आईडी में उसके पति को मृत घोषित कर कर दिया। जिससे अब इन दोनों को शासकीय योजनाओं का लाभ मिलना बंद हो गया है।
Singrauli News: वहीं अब आवेदिका ने दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है । पीड़ित महिलाओं की शिकायत पर सिंगरौली जिले के अपर कलेक्टर अरविंद झा ने बताया कि, मटिया गांव की रहने वाली दो महिलाओं ने शिकायत की है। आवेदन पर जांच कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया है।