Reported By: Vijay Kumar Verma
,सिंगरौली।Singrauli News: वन्य प्राणी पैंगोलिन सहित अन्य वन जीव प्राणी की तस्करी करने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह के सरगना को गिरफ्तार करने में एसटीएफ एवं फॉरेस्ट की टीम को सफलता मिली है। मामले में अभी तक 9 आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं। झारखंड से नेपाल और चीन में वन प्राणियों की तस्करी करते थे। बताया गया कि मामले में आगे और भी कई बड़े खुलासे हो सकते हैं। वहीं इसमें दो आरोपी सीधी जिले के बताए गया हैं। इसके अलावा स्थानीय आरोपी सहित मुख्य सरगना को झारखंड से गिरफ्तार किया गया है।
अन्तर्राष्ट्रीय मार्केट में करते थे तस्करी
दरअसल, सिंगरौली जिले वन विभाग के अधिकारियों सूचना मिली कि कुछ लोग स्थानीय लोगों के साथ मिलकर वन्य प्राणी पैंगोलिन को तस्करी कर रहे हैं। मुखबिर की सूचना पर वन विभाग की टीम ने दबिश दी और वहां से दो लोगों को गिरफ्तार किया। उनके निशान देही पर करीब आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया । इस घटना का मास्टरमाइंड रियाजुद्दीन अंसारी गढ़वा झारखंड को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ के दौरान जानकारी मिली कि वन्य प्राणी पैंगोलिन को उत्तर प्रदेश झारखंड के रास्ते नेपाल से ले जाकर अन्तर्राष्ट्रीय मार्केट में तस्करी कर रहे हैं।
स्थानीय लोगों को देते थे पैसे का लालच
Singrauli News: इस मामले में पुलिस ने अभी तक मुख्य सरगना समेत नौ लोगों को गिरफ्तार किया है। पूछताछ के बाद अन्य जानकारी भी जुटाए जा रही है। डीएफओ अखिल बंसल के मुताबिक यह तस्कर स्थानीय लोगों को कुछ पैसे का लालच देकर वन्य प्राणी पैंगोलिन की तस्करी करवाते थे। इसके बाद उत्तर प्रदेश एवं झारखंड के रास्ते ले जाकर अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में इसकी बिक्री करते थे वन अधिकारी के मुताबिक अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में करीब एक पैंगोलिन की 25 लाख रुपए तक में बिक्री होता था।