Minor Student gave birth to child

Minor Student gave birth to child: 8वीं की नाबालिग छात्रा ने बच्चे को दिया जन्म, जांच में जुटी पुलिस, जानें कहां का है ये मामला

Minor Student gave birth to child: 8वीं की नाबालिग छात्रा ने बच्चे को दिया जन्म, जांच में जुटी पुलिस, जानें कहां का है ये मामला

Edited By :  
Modified Date: March 21, 2025 / 07:02 PM IST
,
Published Date: March 21, 2025 7:02 pm IST
HIGHLIGHTS
  • 8वीं के छात्रा ने बच्चे को दिया जन्म
  • छात्रा को अस्पताल में किया गया भर्ती
  • सरई थानेके गोडबहरा बालिका छात्रावास का मामला

सिंगरौली। Minor Student gave birth to child: मध्यप्रदेश के सिंगरौली में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक नाबालिग छात्रा ने बच्चे को जन्म दिया है। इस घटना के बाद आसपास के क्षेत्र में हड़कंप मच हुआ है। वहीं बताया गया कि, यह मामला सरई थानेके गोडबहरा बालिका छात्रावास का है।

Read More: Janhvi Kapoor Pics: रेड बॉडीकॉन गाउन में जानह्वी कपूर की दिलकश अदाएं, देखिए उनका बोल्ड और स्टाइलिश लुक 

दरअसल, सिंगरौली के सरई थानेके गोडबहरा बालिका छात्रावास की एक 8वीं कक्षा की 15 वर्षीय छात्रा ने एक बच्चे को जन्म दिया।  छात्रा को हाल ही में अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसने बच्चे को जन्म दिया। जिसकी जानकारी डॉक्टरों ने पुलिस को दी। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस अब इस मामले की जांच में जुटी हुई है और छात्रा से पूछताछ कर रही है ताकि इस घटना के कारणों और इसके पीछे की सच्चाई का पता लगाया जा सके।

Read More: Snowfall In Hatta: बेमौसम बारिश और ओलावृष्टी से जिले में दिखा कश्मीर जैसा नजारा, सड़कों से खेतों तक बिछी बर्फ की चादर

Minor Student gave birth to child: इधर अधिकारियों ने मामले के हर पहलू को ध्यान में रखते हुए जांच शुरू कर दी है। वहीं यह घटना क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गई है। फिलहाल पुलिस प्रशासन इस पूरे मामले की गंभीरता से जांच शुरू कर दी है।