कॉलेज में एडमिशन लेने और डिग्री लेने पर सरकार देगी हजारों रुपए, प्रदेश के सीएम ने किया बड़ा ऐलान

Govt will give money on taking admission in college लाड़ली लक्ष्माी योजना के तहत लड़कियों को 12 हज़ार 500 रुपए मिलेंगे

  •  
  • Publish Date - January 22, 2023 / 05:47 PM IST,
    Updated On - January 22, 2023 / 05:48 PM IST
New criminal laws to be Taught in Colleges and Universities

New criminal laws to be Taught in Colleges and Universities

Govt will give money on taking admission in college: सिंगरौली। आज मध्य प्रदेश के सिंगरौली में सीएम शिवराज ने प्रदेस की जनता को कई बड़ी सौगात दी है। किसानों के खाते में एक क्लिक से राशि अंतरित की साथ ही सीएम ने गरीबों को भूखंड आवंटित किए जिसका लाभ 25 हजार से ज्यादा हितग्राहियों को हुआ है। इसी के साथ सीएम ने कई कार्यों का शिलान्यास भी किया।

Govt will give money on taking admission in college: इस दौरान सीएम शिवराज ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि लाड़ली लक्ष्मी योजना में लाड़ली लक्ष्मी-2 आ गई है। जिनमें बेटियां अगर कॉलेज में एडमिशन लेंगी तो 12 हज़ार 500 रुपए, अगर वो डिग्री प्राप्त करेगी तो फिर 12 हज़ार 500 रूपए बेटियों को प्रदान किए जाएंगे। तो जिंदगी के जितने पहलू हैं जहां कष्ट और परेशानी हो सकती थी, वह सब हल करने की कोशिश की है।

ये भी पढ़ें- शराब के नशे में धुत महिला बीच सड़क पर कर रही थी ये काम, पति ने बुलाई पुलिस, फिर…

ये भी पढ़ें- एक्ट्रेस दीपिका जल्द बनने वाली है मां, कुछ इस तरह दी गुड न्यूज, बच्चे के स्वागत के लिए तैयार है पूरा परिवार

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें