Singrauli Road Accident News: हाइवा और बाइक की जोरदार टक्कर, मौके पर पति-पत्नी की दर्दनाक मौत, हत्या की आशंका !

हाइवा और बाइक की जोरदार टक्कर, Singrauli Road Accident News: Heavy collision between highway and bike, painful death...

  •  
  • Publish Date - January 16, 2025 / 08:54 AM IST,
    Updated On - January 16, 2025 / 09:09 AM IST

सिंगरौली: Singrauli Road Accident News सरई थाना अंतर्गत पुरानी देवसर और पुरैल के बीच हाइवा ने सामने से आ रही बाइक को सीधे टक्कर मार दी। जिससे घटना स्थल पर ही बाइक सवार महिला की मौत हो गई, जबकि पति व उसका बालक गंभीर रूप से घायल हो गये। यह घटना देर रात की है। घटना में घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां पति की भी मौत उपचार के दौरान जिला अस्पताल में हो गयी। वहीं बेटे की हालत भी गंभीर बनी हुई है।

Read More: Mausam Ki Jankari : एमपी में शीतलहर का प्रकोप.. कई जिलों में बारिश होने की संभावना, जानें अगले दो दिन कैसा रहेगा मौसम?

Singrauli Road Accident News हादसे की जानकारी होते ही मृतक के परिजनों ने घटनास्थल पर पहुंचकर जाम लगा दिया। परिजनों ने आरोप लगाया है कि जान बूझकर हाइवा से हत्या की गई है। परिजन वाहन को खड़ा करके वाहन मालिक कुकरांव निवासी रामजग बैस के विरूद्ध हत्या का मामला पंजीबद्ध करने व मुआवजा देने की मांग कर रहे हैं।

अपने गांव जा रहे थे पति-पत्नी

Singrauli Road Accident News बताया जाता है कि हादसे के शिकार हुए पति- पत्नी सरई से अपने गांव पुरैल जा रहे थे। खाली हाइवा झुरही से सरई की ओर जा रहा था। सामने से हाइवा ने बाइक को टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार पति-पत्नी सड़क के किनारे गड्ढे में जा गिरे जिससे पत्नी की मौके पर ही मौत हो गयी। गंभीर रूप से घायल पति व बच्चे को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।

Read More: Regional Industry Conclave : शहडोल को मिलेगी औद्योगिक विकास की सौगात.. सीएम करेंगे रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव का शुभारंभ, यहां देखें कार्यक्रम का शेड्यूल

महिला ने करायी थी एफआईआर

Singrauli Road Accident News सूत्रों की मानें तो हाइवा की चपेट में आकर जान गंवाने वाली सुनीता शाह व उसके पति राजबली साहू का वाहन मालिक रामजग बैस के साथ पुराना विवाद था। मृतक महिला ने रामजग बैस के विरूद्ध एक साल पहले सरई थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी, इसलिए परिजनों का आरोप है कि झुरही से खाली हाइवा वापस लाया गया है। इसके बाद सामने से आ रही बाइक को रौंदा गया है ताकि बाइक सवार को मारकर हादसे का रंग दिया जा सके। हादसे के बाद बाइक चूर-चूर हो गई है।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

क्या इस हादसे में हाइवा चालक के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया जाएगा?

परिजनों का आरोप है कि यह हादसा जानबूझकर किया गया है, और वे हाइवा चालक के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करने की मांग कर रहे हैं।

हाइवा से टक्कर में बाइक सवार महिला की मौत कैसे हुई?

हाइवा ने बाइक को टक्कर मारी, जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पति और बालक गंभीर रूप से घायल हो गए।

क्या हाइवा का चालक जानबूझकर बाइक सवारों को टक्कर मारने के लिए आया था?

परिजनों का आरोप है कि यह घटना जानबूझकर की गई है, क्योंकि मृतक महिला और वाहन मालिक रामजग बैस के बीच पहले से विवाद था।

हादसे के बाद मृतक के परिजनों ने क्या कदम उठाए?

घटना के बाद मृतक के परिजनों ने घटनास्थल पर जाम लगा दिया और हाइवा चालक के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करने की मांग की।

इस हादसे के बाद घायलों का इलाज कहां किया गया?

घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पति की उपचार के दौरान मौत हो गई और बच्चे की हालत गंभीर बनी हुई है।