Speaker Girish Gautam’s health deteriorated: मऊगंज। देशभर में आज 77वां स्वतंत्रता दिवस मनाया जा रहा है। इस मौके पर देशभर में नेताओं ने तिरंगा फहराया। इसी कड़ी में मऊगंज पहुंचे मध्य प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने ध्वजारोहण किया। जनता को संबोधित करने पहुंचे गौतम की अचानक तबियत बिगड़ गई। जिसके बाद सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें संभालते हुए कुर्सी पर बैठाया। इस दौरान तुरंत डॉक्टर को बुलाया गया।
Speaker Girish Gautam’s health deteriorated: मध्यप्रदेश का 53वां नवीन जिला मऊगंज बना जहां पर मध्य प्रदेश के विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ध्वजारोहण करने के लिए सीएम राइस स्कूल के ग्राउंड में पहुंचे हुए थे। यहां ध्वजारोहण करने के बाद मंच पर सलामी लेते हुए विधानसभा अध्यक्ष बेहोश हो गए। जिसके बाद उनके सुरक्षा में लगे सुरक्षा कर्मियों के द्वारा पकड़ कुर्सी पर बैठाया गया। लेकिन देखने वाली बात यह थी कि मंच के पास से ऐसी स्थिति में भी मेडिकल की टीम नदारत दिखाई। जहां पर उनके ही सुरक्षा कर्मियों के द्वारा ग्लूकोज की बोतल पिलाई गई और साथ ही विधानसभा अध्यक्ष को मंच से वापस नीचे लाकर बिठाया गया। यहां डॉक्टर का इंतजाम कर बीपी के साथ अन्य चिकित्सी सलाद डॉक्टर द्वारा ली गई एवं कुछ देर बाद कार्यक्रम की समाप्ति के पहले उन्हें रीवा ले जाया गया।
ये भी पढ़ें- पीसीसी चीफ कमलनाथ ने किया ध्वजारोण, प्रदेश की व्यवस्था को पटरी पर लाने और भविष्य को संवारने का दिलाया संकल्प
ये भी पढ़ें- पुलिसकर्मियों के लिए खुशखबरी, स्वतंत्रता दिवस पर मिली बड़ी सौगात, इन भत्तों में किया बढ़ोत्तरी का ऐलान