Sidhi Bus Accident: सीधी सड़क हादसे में अब तक 15 की मौत, पुलिस अधीक्षक ने की पुष्टि

Sidhi Bus Accident: सीधी सड़क हादसे में अब तक 15 की मौत, पुलिस अधीक्षक ने की पुष्टि ! 15 killed in sidhi road accident so far

  •  
  • Publish Date - February 25, 2023 / 09:44 AM IST,
    Updated On - February 25, 2023 / 11:33 AM IST

सीधी। Sidhi Bus Accident: सीधी में चुरहट-रीवा नेशनल हाईवे पर बड़खरा गांव में शुक्रवार रात एक सड़क हादसे में 15 यात्रियों की मौत हो गई और 50 लोग घायल हैं। पुलिस अधीक्षक मुकेश श्रीवास्तव ने पुष्टि की है। हादसा ट्रक का टायर फटने से हुआ। ट्रक ने तीन खड़ी बसों को पीछे से टक्कर मार दी।

Read More: Sidhi Bus Accident : सीधी में हुआ बड़ा हादसा! घटनास्थल पर पहुंचे सीएम शिवराज सिंह, अधिकारियों से कर रहे चर्चा 

Sidhi Bus Accident: घटना शुक्रवार की रात तकरीबन 8 बजे की है, जब सतना जिले में आयोजित केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के कार्यक्रम में शामिल हो कर लोग अपने घर को जा रहे थे। तभी मोहनिया टनल के समीप नाश्ते के लिए रुकी बस वाहनों को आ रहे ट्रक ने ठोकर मार दी जिससे खड़ी वाहनों में ठोकर लगने के चलते भीषण सड़क हादसा हो गया।

Read More: संविदा कर्मचारियों का प्रांतीय सम्मेलन आज, लंबित मांगो को लेकर आंदोलन की बनेगी रणनीति 

बता दें कि ये बसें सतना में हुए कोल समाज के महाकुंभ में शामिल होने के बाद सीधी लौट रही थीं। इस कार्यक्रम में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और CM शिवराज सिंह भी शामिल हुए थे। CM शिवराज सीधी में थे, वे सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंच गए।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक