Reported By: Manoj Jaiswal
,Section 144 imposed in Mauganj: मऊगंज। मध्यप्रदेश के मऊगंज के शाहपुर थाना क्षेत्र खटखरी चौकी स्थित महादेवन मंदिर परिसर की घटना है, जहां महादेवन मंदिर से लगी जमीन से अतिक्रमण से मुक्त कराने की मांग को लेकर मंगलवार शाम को दो पक्षों में विवाद हो गया। विवाद के कारण इलाके में आगजनी की घटना को भी अंजाम दिया गया। वहीं, मंदिर में अतिक्रमण को लेकर तनाव के बाद धारा 144 लागू कर दिया गया है।
बता दें कि, महादेवन मंदिर परिसर में अतिक्रमण के खिलाफ भाजपा एवं हिंदूवादी नेता संतोष तिवारी द्वारा बीते तीन दिनों से धरना प्रदर्शन व भूख हड़ताल की जा रही है, जिसे लेकर आज मऊगंज विधायक प्रदीप पटेल भी धरने में शामिल हुए थे। विधायक के आव्हान पर लोगों ने अतिक्रमण की बाउंड्री को तोड़ना शुरू कर दिया, इस दौरान दूसरे पक्ष को लोग भी एकत्रित हो गए और विरोध करने लगे जिस बीच विवाद शुरू हो गया। देखते ही देखते इलाके में तनाव की स्थिति निर्मित हो गई।
फिलहाल अब तक पुलिस नें स्थिति में काबू पा लिया है, लेकिन मामला धार्मिक उन्माद से जुड़ा होने के कारण यहां तनाव की स्थिति को देखते हुए रीवा से भारी पुलिस बल पहुंच गया था। इस बवाल में विधायक सहित कई लोग घायल भी हुए थे। वहीं, तनाव की स्थिति को देखते हुए मऊगंज विधायक प्रदीप पटेल को गिरफ्तार करके पुलिस अन्यत्र जगह लेकर चली गई थी। बता दें कि, इस मामले में अब तक 30 लोगों पर FIR दर्ज की जा चुकी है। अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस जुटी हुई है।