Publish Date - January 23, 2025 / 08:44 AM IST,
Updated On - January 23, 2025 / 08:46 AM IST
सीधीः Sidhi Road Accident मध्यप्रदेश के सीधी जिले में एक बड़ी सड़क दुर्घटना हो गई। यहां दो बाइकों में आमने-सामने भिड़ंत हो गई। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतकों में पिता और पुत्री भी शामिल है। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पूरा मामला मड़वास चौकी क्षेत्र के दरिया गांव की घटना है।
Sidhi Road Accident मिली जानकारी के अनुसार एक दो पहिया वाहन पर दो मासूम सहित पांच लोग सवार थे. वहीं दूसरी बाइक पर गोंड परिवार के तीन लोग सवार थे. इसी दौरान दोनों बाइकों की आमने सामने भिंडत हो गई. टक्कर इतनी भीषण थी कि मासूम सहित तीन लोगों की मौत हो गई. मृतकों की पहचान 35 वर्षीय राम गणेश पनिका, उनके 4 वर्षीय बेटे शशि पनिका और रघुवीर सिंह गौड़ (खामघाटी) के रूप में हुई है। वहीं घायलों में रामकली पनिका, बृजेश गौड़, राखी गौड़ (बच्ची), आनंद बहादुर गौड़ और राजीव रामप्रसाद गौड़ शामिल हैं। घायल बच्ची राखी की स्थिति गंभीर बताई जा रही है।
यह दुर्घटना सीधी जिले के मड़वास चौकी क्षेत्र के दरिया गांव में हुई, जिसमें दो बाइकों के बीच आमने-सामने टक्कर हो गई।
इस सड़क हादसे में कितने लोग मारे गए?
इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जिनमें एक पिता और उनकी बेटी भी शामिल हैं।
घायल लोग कौन हैं और उनकी हालत क्या है?
घायल लोगों में रामकली पनिका, बृजेश गौड़, राखी गौड़ (जो बच्ची है), आनंद बहादुर गौड़ और राजीव रामप्रसाद गौड़ शामिल हैं। घायलों में से राखी की हालत गंभीर है।
दुर्घटना किस प्रकार की थी?
यह दुर्घटना दो बाइकों के बीच आमने-सामने की टक्कर से हुई थी, जो इतनी भीषण थी कि तीन लोगों की जान चली गई और कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
घायलों को कहां भर्ती कराया गया है?
घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।