Sidhi BJP candidate violated the code of conduct : सीधी। मध्यप्रदेश सीधी में चुनाव की सरगर्मियां तेज हो गई है वहीं प्रत्याशी वोटरों को लुभाने में जुट गए हैं और वोटो को खरीदने का प्रयास किया जा रहा है जिसके चलते आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन हो रहा है। जिसका ताजा उदाहरण सीधी विधानसभा में देखने को मिल रहा है। जहां बीजेपी की भाजपा प्रत्याशी रीती पाठक द्वारा दीवाल घड़ी में अपने फोटो के साथ नरेंद्र मोदी और शिवराज सिंह की फोटो लगाकर क्षेत्र में बाटा जा रहा है और साथी कम्बल का वितरण कराया जा रहा है।
Sidhi BJP candidate violated the code of conduct : रविवार को कई ग्राम पंचायतो में दीवाल घड़ी में लगी फ़ोटो वाली घड़ी बाटी जा रहीं थी जिसमे जमोड़ी उपसरपंच के घर से शेष 56 की संख्या में घड़ी बरामद भी की गई है। वहीं एक चौंकाने वाला बड़ा मामला आया है जहां एक निजी कॉलेज में अवैध 1 ट्रक से अधिक घड़ी और कम्मल एक निजी कॉलेज में होने की सूचना मिलने के वावजूद जिला प्रसासन कर्यवाही करने में आनाकानी कर रहे थे। जहां कांग्रेस और अन्य समाजसेवी के हस्तक्षेप के बाद प्रशासन द्वारा देर रात शीलबंदी की कार्यवाही चलाती रहीं और कॉलेज के 4 कमरों को सीज कर दिया गया है।
Sidhi BJP candidate violated the code of conduct : सीधी कोतवाली पुलिस व जमोड़ी पुलिस ने मौके पर पहुँचकर पुरे मामले की जाँच कर रहीं है अब देखना यह होगा कि आचार संहिता लगने के बाद प्रशासन कार्रवाई करेगी या अभी भी सत्ता पक्ष के लोगों को प्रशासनिक संरक्षण मिलता रहेगा।