हटा। रजपुरा थाना क्षेत्र के करकोई गांव में एक घर में अचानक आग लगने का घटनाक्रम सामने आया है। आग लगने से गृहस्ती का सामान, घर मे सन्चालित मनहारी दुकान आदि सामान जलकर खाक हो गया। दो मवेशी भी आग में जिंदा जल गए। घटना की सूचना पीड़ित महिला सूरज रानी पति स्वर्गीय कोठारी आदिवासी द्वारा रजपुरा थाना पुलिस को दी गई है।
बताया जा रहा घटना के समय महिला अपनी बेटी के साथ किसी कार्य से बाहर गई हुई थी घर आने पर आग से जलकर सब राख मिला। आग की घटना में करीब 1 लाख रुपये के नुकसान की आशंका जताई गई है। पीड़ित महिला सुरजरानी ने बताया कि पति की मौत के बाद घर में रहकर एक मनहारी दुकान चलाकर गुजर बसर करती थी। इसी माह बेटी की शादी भी थी, लेकिन आग लगने से सब जलकर बर्बाद हो गया। हटा तहसीलदार रोहित सिंह राजपूत ने पीड़ित परिवार को शासन से हर संभव मदद का आश्वासन दिया है। IBC24 से नरेश मिश्रा की रिपोर्ट
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Follow us on your favorite platform: