Shooting Player Yatharth Raghuvanshi shot himself in the academy

Bhopal News : पहले सोफे पर बैठा, फिर पांव से ट्रिगर दबाकर सीने पर किया फायर, इस वजह से शूटिंग अकादमी के खिलाड़ी ने की खुदकुशी

पहले सोफे पर बैठा, फिर पांव से ट्रिगर दबाकर किया सीने किया फायर, Shooting player Yatharth Raghuvanshi shot himself in the academy

Edited By :   |  

Reported By: Harpreet Kaur

Modified Date: December 2, 2024 / 03:04 PM IST
Published Date: December 2, 2024 2:52 pm IST

भोपालः Shooting Player Shot himself  मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के शूटिंग अकादमी में एक नाबालिग ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। उसने अकादमी में सोफे पर बैठने के बाद बारह बोर की शॉर्ट गन से छाती में गोली मारी है। गन का ट्रिगर पांव से दबाया। मृतक की पहचान यथार्थ रघुवंशी के रूप में हुई है। उनकी मौत से शूटिंग अकादमी में हड़कंप मचा हुआ है। एकेडमी प्रबंधन पर भी अब कई सवाल उठ रहे हैं। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

Read More : Bigg Boss 18 Winner Latest Update: इस फीमेल कंटेस्टेंट के सिर पर सज सकता है Bigg Boss 18 का ताज, सोशल मीडिया पर खूब प्यार लूटा रहे फैंस 

Shooting Player Shot himself  मिली जानकारी के अनुसार मृतक यथार्थ रघुवंशी (17) पिता अरुण रघुवंशी अशोक नगर का रहने वाला था। यथार्थ बीते दो सालों से शूटिंग अकादमी में रह रहा था। यहीं प्रैक्टिस करता था। बताया जा रहा है कि एक सीनियर ने यथार्थ रघुवंशी पर 40 हजार रुपये चोरी करने का आरोप लगाया था। आशंका है कि इसी बात से यथार्थ दुखी रहा होगा और उसने खुदकुशी कर ली। मौत को गले लगाने से पहले यथार्थ ने अपने पिता से बातचीत की थी। फिलहाल पुलिस यथार्थ को मोबाइल को जब्त कर हर पहलू से मामले की जांच कर रही है।

Read More : Narayanpur Eklavya Awasiya School News: एकलव्य आवासीय विद्यालय में अजीबोगरीब कारनामा, छात्राओं के बाथरुम के पास लगाया CCTV कैमरा, जानिए क्यों?

शूटिंग खिलाड़ी यथार्थ रघुवंशी सुसाइड मामले को लेकर DCP प्रियंका शुक्ला ने कहा कि पिता को यथार्थ रघुवंशी ने बताया था कि उसके ऊपर चोरी का आरोप लगाया गया है। उसके बाद उसके पिता ने शूटिंग प्रबंधन को पूरी बात बताई थी। यथार्थ अपने पिता, दोस्त और कजिन से लगातार बात कर रहा था। यथार्थ बार-बार कह रहा था कि मैंने कोई चोरी नहीं की है, मुझ पर झूठे आरोप लगाए जा रहे हैं। पुलिस को परिजनों बात करते हुए फोन से चैट भी मिले हैं। यथार्थ अपने परिजन से बात करते हुए बोल रहा था कि मैं आत्महत्या कर लूंगा। पिता की ओर से जानकारी देने के बाद प्रबंधन ने आरोपी खिलाड़ी और यथार्थ को आमने-सामने बिठाकर की थी। प्रबंधन की लापरवाही भी आई सामने है। पता होने के बावजूद भी यथार्थ को अकेला छोड़ा था।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp