MP police DSP recruitment
भोपाल। MP police DSP recruitment : मध्यप्रदेश में TI को कार्यवाहक DSP बनाने के सरकार के फैसले को झटका लगा है, PSC ने इस प्रमोशन पर एतराज जाहिर किया है। जिसके बाद अब 138 रिक्त सीधी भर्ती के पद पदोन्नति से नहीं सीधी भर्ती से ही भरे जा सकेंगे।
ये भी पढ़ें: एफपीआई ने अगस्त में भारतीय शेयर बाजारों में 986 करोड़ रुपये डाले
MP police DSP recruitment : बता दें कि राज्य सरकार ने TI को कार्यवाहक DSP पद दिए जाने का फैसला किया था, जिस पर अब पीएससी ने एतराज जताया है। जिसके बाद जाहिर है कि अब इन रिक्त पदों को भर्ती के माध्यम से ही भरा जाएगा, प्रमोशन के द्वारा ये पद नहीं भरे जाएंगे।
ये भी पढ़ें: सीमा प्रदर्शनों के बाद इजराइल ने गाजा में हमास के ठिकानों पर हमला किया